नीतेश राणे ने ठाकरे सरकार पर निशाना साधते हुए किया विवादित ट्वीट

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – कई राजनीतिक उठा पटक के बाद महाराष्ट्र में सरकार बन गई है. शिवसेना, कांग्रेस और राष्ट्रवादी ने मिलकर महाविकास आघाडी की सरकार बनाई है. इस पर भाजपा के विधायक नीतेश राणे ने शिवसेना-कांग्रेस-राष्ट्रवादी पर निशाना साधते हुए एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. 
क्या किया ट्वीट 
नीतेश राणे ने एक गाडी के मकड़ी के जाल में फंसे होने का फोटो शेयर किया है. इस फोटो में कई मकड़ी है. इसमें कई मकड़ी गाडी का दरवाजा खोलकर ड्राइवर की सीट, कुछ गाडी में जबकि कुछ गाडी के सामने बैठे नज़र आ रहे है. इस फोटो के साथ एक कैप्शन भी लगाया गया है. कब्ज़ा तो पूर्ण बहुमत से किया है…… लेकिन चलाना एक को भी नहीं आता.

 

 

महाविकास आघाडी ने बहुमत परिक्षण पास किया 
मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के वाले  भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने बहुमत परिक्षण का सामने  करने से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद महाविकास आघाडी ने सरकार बनाने का दावा किया। नई सरकार में मुख्यमंत्री के रूप में उद्धव ठाकरे ने शपथ लिया। राज्यपाल के निर्देश पर बहुमत साबित करने के लिए दो दिनों का विशेष अधिवेशन बुलाया गया. लेकिन बहुमत साबित करने के वक़्त भाजपा सभा से वाक आउट कर गई. सरकार के पक्ष में 169 विधायकों ने वोट किया। जबकि 4 विधायकों ने किसी के पक्ष में वोट नहीं किया। इस तरह से उद्धव ठाकरे सरकार ने विश्वासमत जीत लिया।