निर्भया गैंगरेप के दोषियों की फांसी की सजा फिर टली ?, 17 दिसंबर को SC में सुनवाई

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – डॉ. दिशा रेड्डी के आरोपियों के एनकाउंटर बाद अब बारी निर्भया दोषियों की है। पिछले कुछ दिनों से आरोपियों को लेकर हरकतें तेज हो गयी है। चारों तिहाड़ जेल में बंद है। एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, चारों दोषियों की नींद उड़ गई है। मीडिया में चल रही फांसी की खबरें दोषियों तक पहुंच रही हैं। वे अब घबराने लगे हैं। चारों दोषी ठीक से खाना नहीं खा पा रहे हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक, निर्भया गैंगरेप केस के चारो दोषियों को शुक्रवार यानी कल पटियाला कोर्ट में पेश किया जाएगा।


साल 2012 के निर्भया मामले में एक दोषी की पुनर्विचार याचिका पर अब सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। सुप्रीम कोर्ट में 17 दिसंबर दोपहर 2 बजे सुनवाई की जाएगी।  यह सुनवाई दोषी अक्षय कुमार की पुनर्विचार याचिका पर की जाएगी। तीन जजों की पीठ इस मामले की सुनवाई करेगी। यानि की अब साफ़ हो गया है कि 17  दिसंबर से पहले दोषियों को फांसी नहीं होगी। पीछे कुछ दिनों से कयास लगाए जा रहे थे कि दोषियों को 16 दिसंबर को ही फांसी पर चढ़ाया जायेगा।  

हालांकि जानकारों का कहना है कि सिर्फ अक्षय को छोड़कर बाक़ी के तीन दोषियों को भी 16 दिसंबर को फांसी दी जा सकती है, हालांकि इसकी संभावना काफी कम बताई जा रही है। कानून के जानकारों के मुताबिक मामला एक है और इसकी FIR भी एक ही है इसलिए तीन दोषियों को अलग से फांसी देना कोर्ट के विवेक पर ही निर्भर करता है।

visit : punesamachar.com