निर्भया केस : गांव वालों ने निर्भया के दोषियों की पुतलों को दी फांसी, देखें तस्वीरें

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – निर्भया गैंगरेप मामले में चारों दोषियों की फांसी पर पटियाला हाउस कोर्ट ने अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दी है। पुराने डेथ वारंट के अनुसार सभी दोषियों को 3 मार्च सुबह छह बजे फांसी की सजा दी जानी थी। कोर्ट के फैसले के बाद फिलहाल यह टल गई है। जानकारी के मुताबिक, पटियाला हाउस कोर्ट ने दोषी पवन ने याचिका दाखिल करके कहा है कि उसकी दया याचिका राष्ट्रपति के पास लंबित है इसलिए उसकी कल होने वाली उसकी फांसी की सजा पर रोक लगाई जाए।

image.png

कोर्ट ने भले ही फ़िलहाल के लिए फांसी टाल दी हो लेकिन निर्भया के गांव वालों ने चारों दोषियों के पुतलों को फांसी दे दी। दरअसल गुनहगारों की फांसी टल जाने से नाराज निर्भया के पैतृक गांव बरेली में लोगों ने खाप पंचायत बुलाई। पंचायत में फैसले के बाद गांववालों ने तय दिन पर ही निर्भया के चारों गुनहगारों के पुतलों को सरेआम प्रतीकात्मक फांसी दी। गांववालों ने कहा कि निर्भया के गुनहगारों की फांसी की तारीख टलने से दुख हुआ।

image.png
image.png