निर्भया केस…थोड़ी देर में नए डेथ वारंट की अपील करेगा तिहाड़

आनलाइन समाचार नई दिल्ली  – निर्भया केस में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में थोड़ी देर में नया डेथ वारंट जारी करने की अपील करेगा तिहाड़ जेल प्रशासन. बता दें कि निर्भया के चारों दोषियों के सभी कानूनी विकल्प समाप्त हो चुके हैं. अब कोर्ट में नए डेथ वारंट के लिए अर्जी देगा तिहाड़ प्रशासन. राष्ट्रपति ने आज दोषी पवन की दया याचिका भी खारिज की.

जेल मैनुअल के मुताबिक अगर किसी दोषी को फांसी की सजा दी जाती है तो उसे 14 दिनों का समय दिया जाता है, जिससे वह अपनी तमाम निजी जिम्मेदारियों को निपटा सके. इस लिहाज से मार्च के तीसरे हफ्ते में दोषियों को फांसी की तारीख दी जा सकती है. अब केवल एक याचिका सुप्रीम कोर्ट में लंबित है जिसमें केंद्र सरकार की तरफ से कहा गया है कि चारों को अलग-अलग फांसी दी जाए लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया था कि इन चारों पर फैसले को एक नजीर बनाया जाएगा.