निर्भया केस : इंसाफ में देरी पर शिवराज सिंह चौहान भड़के, कहा- इसलिए इनकाउंटर पर लोग खुशियां मनाते हैं

नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24 – मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहाने निर्भया के दोषियों के फांसी की याचिका पर हो रही सुनवाई को लेकर दुष्कर्म के फैसलों में होने वाली देरी पर सवाल खड़े किए हैं. बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में निर्भया के दोषियों में एक मुकेश की याचिका पर सुनवाई चल रही थी दूसरी तरफ शिवराज सिंह चौहान का एक के बाद एक ट्वीट आ रहा था. उन्होंने इसके जरिये  ऐसे अपराधों के लिए कानून में बदलाव करने की मांग की. उन्होंने निर्भया मामले में फांसी की सजा पर तुरंत कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि कानूनी दांव-पेंच के चलते ही लोग हैदराबाद एनकाउंटर पर खुशियां मनाते हैं.

हैदराबाद में मारे गए रेप के आरोपी
गौरतलब है कि हैदराबाद में चार आरोपियों ने मिलकर एक महिला डॉक्टर के साथ गैंगरेप कर उसे जिंदा जला दिया था. इस मामले में आरोपियों को जब पुलिस घटनास्थल पर सबूतों को जुटाने ले गई तो दो आरोपियों ने पुलिस की पिस्तौल छीनकर पुलिस की तरफ तान दिया था. इसी क्रास फायरिंग में चारों आरोपी मारे गए थे. इस घटना के बाद हैदराबाद पुलिस की जमकर तारीफ हुई थी. देशभर से पुलिस के कामकाज को सराहा गया और रेप के आरोपियों को इसी तरह मार गिराने की मांग उठने लगी. हैदराबाद में बकायदा पुलिस पर फूलों की बारिश तक की गई थी.

visit : punesamachar.com