निर्भया केस : ‘फांसी’ की तारीख सुनते ही ‘जज’ के सामने हाथ जोड़कर रोने लगी दोषी ‘मुकेश’ की ‘मां’, कही ‘ये’ बात

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – निर्भया केस पर बड़ा अपडेट सामने आया है। कोर्ट ने दोषियों के खिलाफ नया डेथ वारंट जारी कर दिया है। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई की।  जिसमें 3 मार्च सुबह 6 बजे चारों दोषियों को फांसी देने का ऐलान किया गया। गौरतलब हो कि 4 दोषियों में से 3 ने पहले ही अपने कानूनी उपायों को समाप्त कर दिया है।

इधर फांसी की नयी तारीख सुनते ही दोषी मुकेश की मां अदालत में ही बुरी तरह रो पड़ीं। कोर्ट में मुकेश की मां ने हाथ जोड़कर रोते हुए अपने बेटे के लिए रहम की भीख मांगी। मुकेश की मां ने कोर्ट से अपील की कि उनके बेटे को फांसी ना दी जाए। इसके साथ ही उन्होंने अपने बेटे के लिए वकील बदलने की भी अपील की। इस इलील के बाद कोर्ट ने वृंदा ग्रोवर को मुकेश की पैरवी करने से राहत दे दी और मुकेश का पक्ष रखने की जिम्मेदारी वकील रवि काजी को सौंप दी। अब रवि काजी मुकेश और पवन दोनों की ओर से पैरवी करेंगे। चारों दोषियों में से सिर्फ पवन के पास क्यूरेटिव और दया याचिका दायर करने की विकल्प है।

इधर दोषी विनय और अक्षय के वकील एपी सिंह ने कहा कि फांसी के डर से उनका मुवक्किल विनय पिछले कुछ समय से गंभीर मानसिक बीमारी से गुजर रहा है, इसलिए विनय के ठीक होने तक उसे फांसी नहीं दी जा सकती।