निर्भया केस : दोषी मुकेश की अर्जी पर आज पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन –दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट निर्भया गैंगरेप के सभी चार दोषियों को फांसी की सजा सुना चुकी है। कोर्ट ने सभी चार दोषियों पवन गुप्ता, मुकेश शिंह, अक्षय ठाकुर और विनय शर्मा को 22 जनवरी को फांसी पर लटकाने का आदेश दिया है। साथ ही कोर्ट ने चारों दोषियों के लिए डेथ वारंट जारी कर दिया है। दोषियों को  22 जनवरी की सुबह सात बजे फांसी पर लटकाने का आदेश दिया है। इस बीच इस केस से जुड़ी एक अपडेट सामने आई है। जानकारी के मुताबिक निर्भया के गुनहगारों को अब 22 जनवरी को फांसी नहीं दी जा सकेगी। डेथ वारंट पर रोक लगाने की मुकेश कुमार की याचिका पर सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार ने हाईकोर्ट को बताया कि एक दोषी की दया याचिका राष्ट्रपति के समक्ष लंबित है इसलिए किसी को फांसी नहीं दी सकती। इसी पर आज सुनवाई होगी।

पिछली बार सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा –
नियम के मुताबिक, याचिका खारिज होने पर 14 दिन का नोटिस देना होता है। इस पर कोर्ट ने कहा, यह साफ दिखता है कि व्यवस्था का दुरुपयोग हो सकता है और किया भी गया। अगर ऐसा हुआ तो लोगों का व्यवस्था पर भरोसा नहीं बचेगा। कोर्ट ने कहा, यह नियमों की खामी है कि जब तक सभी अभियुक्त दया याचिका नहीं लगाते आप कुछ नहीं कर सकते। व्यवस्था ही कैंसर से पीड़ित है। अगर 21 जनवरी दोपहर तक दया याचिका पर फैसला नहीं होता तो जेल प्रशासन को डेथ वारंट के लिए फिर कोर्ट जाना होगा। याचिका 22 जनवरी के पहले या बाद में खारिज होने पर भी डेथ वारंट के नई याचिका लगानी होगी। जेल प्रशासन नियमों से बंधा है।

गौरतलब है कि पटियाला हाउस कोर्ट ने सात जनवरी को विनय शर्मा, मुकेश, अक्षय कुमार सिंह और पवन गुप्ता का डेथ वारंट जारी कर चारों को 22 जनवरी सुबह सात बजे फांसी पर लटकाने का फैसला सुनाया था। इसके साथ ही दोषियों को क्यूरेटिव पिटीशन और दया याचिका के लिए 14 दिन का समय दिया गया था। इस पुरे मामले में निर्भया की मां का कहना है कि दोषियों को सजा टालने के लिए देरी हो रही है या सिस्टम की आंखों पर पट्टी बंधी है। मैं सात साल से लड़ रही हूं। मुझसे पूछने की जगह सरकार से पूछा जा रहा है कि दरिंदों को 22 जनवरी को फांसी दी जाए या नहीं।

चारों दोषियों के पास विकल्प –
मुकेश कुमार : क्यूरेटिव पिटीशन खारिज, दया याचिका और डेथ वारंट के खिलाफ याचिका लंबित
विनय शर्मा : क्यूरेटिव पिटीशन खारिज, दया याचिका और डेथ वारंट के खिलाफ याचिका लगाने का मौका
अक्षय कुमार सिंह और पवन गुप्ता : क्यूरेटिव पिटीशन, दया याचिका और डेथ वारंट के खिलाफ याचिका लगाने का मौका

पटियाला हाउस कोर्ट आज करेगी सुनवाई –
हाईकोर्ट के डेथ वारंट के फैसले को रद्द करने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई से इनकार किए जाने के बाद मुकेश के वकीलों ने पटियाला हाउस कोर्ट का रुख किया। हाईकोर्ट ने उन्हें पटियाला हाउस कोर्ट में अपील करने की सलाह दी थी। निचली अदालत में मुकेश की ओर से दया याचिका राष्ट्रपति के समक्ष दायर करने की जानकारी देते हुए 22 जनवरी को फांसी देने के फैसले को रद्द करने की मांग की गई है। इस मामले में अदालत बृहस्पतिवार दोपहर 2 बजे सुनवाई करेगी।