निर्भया केस : दोषियों की फांसी पर रोक, कल नहीं होगी फांसी  

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – निर्भया गैंगरेप मामले में चारों दोषियों की फांसी पर पटियाला हाउस कोर्ट ने अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दी है। पुराने डेथ वारंट के अनुसार सभी दोषियों को 3 मार्च सुबह छह बजे फांसी की सजा दी जानी थी। कोर्ट के फैसले के बाद फिलहाल यह टल गई है। जानकारी के मुताबिक, पटियाला हाउस कोर्ट ने दोषी पवन ने याचिका दाखिल करके कहा है कि उसकी दया याचिका राष्ट्रपति के पास लंबित है इसलिए उसकी कल होने वाली उसकी फांसी की सजा पर रोक लगाई जाए। वहीं, होम मिनिस्ट्री ने बताया है कि राष्ट्रपति के पास भेजने जाने के लिए दोषी पवन की याचिका मिल गई है।

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र राणा ने पवन गुप्ता की नई याचिका के दौरान दोषी के वकील सिंह से कहा कि ‘आप आग से खेल रहे हैं, आपको सतर्क रहना चाहिए। किसी के द्वारा एक गलत कदम, और आपको परिणाम पता हैं।’ इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने पवन कुमार की क्यूरेटिव पिटीशन को खारिज कर दिया था। दोषी पवन ने फांसी से बचने के लिए आखिरी विकल्‍प को अपना लिया है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा क्‍यूरेटिव पिटीशन खारिज होने के कुछ ही देर बाद दोषी पवन ने राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद के पास दया याचिका भेज दी। बाद में इससे राष्ट्रपति ने भी ख़ारिज कर दी।