निर्भया केस : दोषियों को अब 20 मार्च को दी जाएगी फांसी, नया डेथ वारंट जारी

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – निर्भया केस के सभी चार दोषियों को फांसी के लिए कोर्ट ने नया डेथ वारंट जारी कर दिया है। बता दें कि यह चौथा डेथ वारंट है। इस नए वारंट के अनुसार, अब निर्भया के दोषियों को 20 मार्च को सुबह 5:30 बजे फांसी दी जाएगी। जानकारों के मुताबिक, दोषियों के सभी कानूनी अधिकार समाप्‍त हो गए हैं, जिससे देखते हुए उन्‍हें 20 मार्च को फांसी दिया जाना तय माना जा रहा है।

नया डेथ वॉरंट जारी होने पर निर्भया के परिजनों ने खुशी जाहिर की। वहीं, निर्भया के गुनहगारों के वकील एपी सिंह नाखुश दिखे। अब उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार दोषियों को फांसी देने की तारीख अंतिम होगी।

मीडिया पर अपनी भड़ास निकालते हुए गुनहगारों के वकील एपी सिंह ने कहा कि ये पढ़े-लिखे हैं, जेल में सुधर रहे हैं। जेल में संभल रहे हैं। अपना परिवर्तन कर रहे हैं. आपकी आवाजें और चीखें बता रही हैं कि कितना प्रेशर है। यह चौथा डेथ वॉरंट है, जो 20 तारीख के लिए जारी किया गया है। अक्षय के पास कानूनी विकल्प बचा है। वह बिल्कुल चुप हैं।  कोर्ट हमसे कहती है कि आप आग से खेल रहे हैं, आपके लिए परिणाम गलत होंगे। इसका मतलब मुझे डराया जा रहा है।