व्हाट्सएप पर जल्द मिलेगा ‘Night Mode’ फीचर, कर सकेंगे अलग-अलग थीम सेट

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – व्हाट्सएप पर अब जल्द आपको ‘Night Mode’ का फीचर देखने को मिलेगा। डार्क मोड को अब नाईट मोड के नाम से पेश किया जाएगा। WABetaInfo के ट्वीट के मुताबिक, वॉट्सऐप नाइट मोड फीचर पर काम कर रहा है, जिसमें यूज़र्स को डार्क मोड का एक्सपीरिएंस मिलेगा। इस फीचर में आप अलग-अलग थीम सेट कर सकेंगे।

रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सएप ने एंड्रॉयड के लिए दिए जाने वाले वर्जन 2.19.82 के बीटा अपडेट में डार्क मोड दिया गया। इसके बाद वर्जन 2.19.85 में डार्क मोड को इंप्लिमेंट करने का काम किया गया, लेकिन ये तब तक सिर्फ स्टेटस बार में था। इसके बाद वर्जन 2.19.139 में डार्क मोड को ऐप बार में लागू किया। इस थीम में लाइट थीम, नाईट थीम, डार थीम और डार्क थीम मौजूद हैं। इस बात से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि नाइट मोड को कई थीम में बांटा जाएगा, जिससे यूज़र्स अपने हिसाब से इसे कलर सेट कर सकेंगे।

बता दें कि वॉट्सऐप ने डार्क मोड को लेकर कई जानकारियां पेश की हैं। इसी साल मार्च में वॉट्सऐप ने इस फीचर को लेकर एक और स्क्रीनशॉट जारी किया था। इसमें 2.19.85 बीटा वर्जन में डार्क मोड को स्टेटस बार के लिए रोलआउट किया गया था। साथ ही वाबीटाइन्फो ने ये भी बताया था कि एंड्रॉयड पर डार्क मोड OLED फ्रेंडली नहीं होगा लेकिन यह डार्क ग्रे कलर पर बेस्ड है और थीम मैनेजर की मदद से इसे डार्क किया जा सकेगा।