भारत में नौकरीपेशा लोगों के लिए खुश करने वाली खबर, इस बार वेतन में होगी इतनी वृद्धि

नई दिल्ली, 19 फरवरी – देश में नौकरी करने वालो की इस वर्ष 9. 1% वेतन वृद्धि की संभावना है. मानव संसाधन क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी  एऑन की एक रिपोर्ट के अनुसार इस बार वेतन वृद्धि की संभावना जताई गई है. लेकिन यह पिछले 10 वर्षो में सबसे कम वेतन वृद्धि होगा। लेकिन एशिया रीजन में यह सबसे अधिक वेतन वृद्धि होगी। फ़िलहाल देश में मंदी छाई हुई है. इसके बावजूद भारतीय कंपनियां कम्रचारियों के कौशल को  प्राथमिकता देते हुए वेतन वृद्धि दी है. पिछले साल कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को औसत 9. 3 % वेतन वृद्धि दी थी.

इस बार भारत में 39% कर्मचारियों को 10% वेतन वृद्धि मिल सकती है. जबकि 42% कर्मचारियों के वेतन में 8 से 10 % की वृद्धि संभव है. कंपनी ने यह रिपोर्ट 20 से अधिक क्षेत्रों में काम करने वाले एक हज़ार से अधिक कंपनियों से मिले आंकड़ों के आधार पर कहा है. ईकॉमर्स और व्यावसायिक सेवा देने वाली कंपनियां इस बार 10% या उससे अधिक वेतन वृद्धि दे सकती है. इसके अलावा एफएमसीजी और केमिकल कंपनियों में अच्छे वेतन वृद्धि की संभावना है.

2019 में कंपनियों को आर्थिक चुनौती का सामना करना पड़ा था. लेकिन इसके बाद भी भारतीय कंपनियां वेतन वृद्धि को लेकर सकारात्मक है. यह जानकारी कंपनी के जीटेल फर्नार्डिश ने दी. एशिया रीजन में यह वेतन वृद्धि सबसे अधिक मानी जा रही है. इसके बाद चीन (6. 3 %), फिलीपीन्स (5. 8%), मलेशिया (5. 3% ), सिंगापूर (3. 8 ) और ऑस्ट्रेलिया (3. 1 %) का नंबर आता है.