BIG NEWS: महाराष्ट्र कांग्रेस को एक दिन में ‘डबल’ झटका, उर्मिला के बाद अब कृपाशंकर सिंह ने पार्टी को कहा ‘अलविदा’

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – लगता है आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव कांग्रेस और NCP के लिए बेहद ही निराशाजनक साबित होने वाले हैं. दोनों पार्टियों के कई बड़े नेताओं के बागी तेवर लगातार सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. इस कड़ी में मंगलवार सुबह को ऐक्ट्रेस उर्मिला मार्तोंडकर ने भी कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया, जबकि लोकसभा चुनाव के दौरान ही उन्होंने पार्टी का दामन थामा था. इस सदमें से पार्टी को उभरने का मौका भी नहीं मिला था कि, शाम होते ही कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लग गया. जी हाँ, उर्मिला के बाद अब कांग्रेस के महाराष्ट्र में उत्तर भारतीय चेहरे और पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है.

मल्लिकार्जुन खड़गे को सौंपा इस्तीफा

मंगलवार शाम को ही कृपाशंकर सिंह ने कांग्रेस से इस्तीफा देने का एलान कर दिया और महाराष्ट्र के कांग्रेस प्रभारी मल्लिकार्जुन खड़गे को अपना इस्तीफा सौंप दिया. यह इस्तीफा उन्होंने दिल्ली में खड़गे को सौंपा है.

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के घर गए थे कृपाशंकर सिंह, तभी से अटकलें लगना शुरू हो गई थी

बता दें कि हाल ही में गणपति उत्सव के दौरान कृपाशंकर सिंह को राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के घर देखा गया था, तभी से अफवाहों का बाजार गर्म हो गया था. यह चर्चाएं जोरों पर थी कि अब कृपाशंकर सिंह भी बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. हालांकि अब इन अफवाहों पर विराम लग गया है, लेकिन अभी यह खुलासा नहीं हो पाया है कि कृपाशंकर सिंह किस पार्टी से जुड़ने वाले हैं.

महाराष्ट्र में बसे उत्तर भारतियों के बड़े नेता हैं कृपाशंकर सिंह

जानकारी के लिए बता दें कि महाराष्ट्र में कृपाशंकर सिंह को उत्तर भारतीयों के बड़े नेता के रूप में माना जाता है. हालांकि विधानसभा चुनाव सिर पर हैं और इस तरह कांग्रेस के इतने बड़े नेता का अचानक पार्टी से रिश्ता तोड़ देना, कांग्रेस को बहुत नुकसान पहुंचा सकता है. क्योंकि सभी जानते हैं कि महाराष्ट्र के कई बड़े शहरों में उत्तर भारतियों की तादात अच्छी खासी है, जो की अब अपने नेता से प्रेरित होकर मतदान करते हैं.