IPL: CSK के खिलाफ दिल्‍ली के यह हो सकते हैं प्लेइंग 11

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – 23 मार्च से आईपीएल की शुरुवात हो चुकी है। सभी टीमें कुछ-कुछ नए खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरेगी। दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने रविवार को रिषभ पंत की पारी की बदौलत मुंबई इंडियंस को 37 रन से मात देकर अपने अभियान की विजयी शुरुआत की। अब उसकी कोशिश गत चैंपियन चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स को अपने घर में मात देकर लगातार दूसरी जीत दर्ज करने की होगी।चेन्‍नई और दिल्‍ली के बीच मुकाबला फिरोजशाह कोटला स्‍टेडियम में खेला जाएगा। दिल्ली के सामने मजबूत धोनी सेना होगी। जिसे देखते हुए दिल्‍ली अपनी प्‍लेइंग इलेवन में एक बदलाव कर सकती है।

यह हो सकते है संभावित प्लेइंग 11

पारी की शुरुवात (पृथ्‍वी शॉ और शिखर धवन) – दिल्‍ली के पास शिखर धवन के रूप में अनुभवी बल्‍लेबाज मौजूद है, जिन्‍हें युवा सनसनी पृथ्‍वी शॉ का साथ मिलेगा। दोनों काफी आक्रामक बल्‍लेबाज हैं और इन दोनों की कोशिश चेन्‍नई के अनुभवी गेंदबाजों की लय बिगाड़ने की होगी।

मिडिल ऑर्डर (श्रेयस अय्यर, कॉलिन इंग्राम और रिषभ पंत) – कप्‍तान श्रेयस अय्यर की कोशिश उम्‍दा पारी खेलकर बतौर बल्‍लेबाज अपनी उपयोगिता साबित करने की होगी। मुंबई के खिलाफ वह 16 रन बनाकर आउट हुए थे। इंग्राम ने 47 रन की आकर्षक पारी खेली थी और पंत के साथ दिल्‍ली को म‍जबूत स्‍कोर तक पहुंचाया था। वह एक बार फिर इसी तरह का प्रदर्शन दोहराने के इरादे से मैदान संभालेंगे। पंत तो पिछले मैच के हीरो थे और वो इसी लय को बरकरार रखते हुए धोनी सेना को चित करना चाहेंगे।

ऑलराउंडर्स (क्रिस मॉरिस, अक्षर पटेल और राहुल तेवतिया) – दिल्‍ली कीमो पॉल की जगह दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस को प्‍लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है। पॉल मुंबई के खिलाफ प्रभावी प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं रहे। वह सिर्फ 3 रन बना सके जबकि गेंदबाजी में उन्‍होंने तीन ओवर में 21 रन खर्च करके एक सफलता हासिल की। मॉरिस पहले भी अपने प्रदर्शन से प्रभावित कर चुके हैं। मॉरिस को मौका मिलना मुश्किल भी हो सकता है क्‍योंकि वो हाल ही में टीम से जुड़े हैं।

गेंदबाज (कागिसो रबाडा, ट्रेंट बोल्‍ट और इशांत शर्मा) – मुंबई के खिलाफ दिल्‍ली के तेज गेंदबाजों की तिकड़ी ने आपस में पांच विकेट बांटे थे। कप्‍तान श्रेयस इन तीनों पर एक बार फिर भरोसा जता सकते हैं। इशांत शर्मा और कागिसो रबाडा ने दो-दो विकेट लिए थे जबकि बोल्‍ट को एक सफलता मिली थी। हालांकि, बोल्‍ट थोड़े महंगे साबित हुए, लेकिन वह किसी भी बल्‍लेबाज को परेशान करने में सक्षम हैं।

दिल्‍ली कैपिटल्‍स की प्‍लेइंग इलेवन – पृथ्‍वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, कॉलिन इंग्राम, रिषभ पंत, क्रिस मॉरिस, अक्षर पटेल, राहुल तेवतिया, कागिसो रबाडा, ट्रेंट बोल्‍ट और इशांत शर्मा।