सनसिटी सड़क विस्तार को मिली हरी झंडी, जमीन मिलने का रास्ता साफ

 पुणे : समाचार ऑनलाइन – सनसिटी क्षेत्र की संकरी सड़क के कारण सिंहगढ़ रोड पर होने वाले ट्रैफिक जाम की समस्या खत्म होगी. स्थानीय नगरसेविका मंजुषा नागपुरे द्वारा फालोअप किये जाने से पूर्व नगरसेवक व एक अन्य ने रोड के लिए जमीन देने पर सहमति जताई है. अब जल्द ही सनसिटी की ओर जाने वाले रोड पर स्थित शिवपुष्प पार्क से क्राउन बेकरी तक की संकरी गली चौड़ी सड़क में बदल जायेगी.

मंजुषा नागपुरे ने एक पत्रकार-वार्ता में बताया कि सिंहगढ़ रोड के सनसिटी क्षेत्र में बड़े पैमाने में बिल्डिंगें बनी हैं तथा छोटी-बड़ी गाड़ियों की आवाजाही बढ़ गई है. सिंहगढ़ रोड पर संतोष हॉल के सामने वाले रूट से सनसिटी की ओर जाते समय शिवपुष्प पार्क से क्राउन बेकरी के बीच की सड़क संकरी होने से यहां अक्सर ट्रैफिक जाम होता है. खास बात यह है कि यहीं पर पूर्व नगरसेवक शैलेश चरवड़ व उनके चचेरे भाई हर्षल शिवाजी चरवड़ की जमीन है, जहां टीनों का घेरा लगाया गया है.

मनपा के शहर अभियंता प्रशांत वाघमारे ने चरवड़ बंधुओं को विश्वास में लेकर उनके साथ संयुक्त बैठक ली और टीन हटाकर यह जगह मनपा को देने को कहा. इस पर चरवड़ बंधुओं ने तकनीकी प्रक्रिया पूर्ण होने तक टीन हटाकर गाड़ियों की आवाजाही हेतु रास्ता खोलने पर सहमति जताई. इसी के साथ टीन हटाने का काम शुरू किया गया. इस रोड के कार्य हेतु बजट में 20 लाख रुपयों का प्रावधान किया गया है.