खुशखबरी ! पुणे मनपा की प्रॉपर्टी टैक्स की इन्कम एक हजार करोड़ से पार

शिवाजीनगर : समाचार ऑनलाइन – पुणे मनपा के प्रॉपर्टी टैक्स विभाग द्वारा अच्छे प्रयास किए जाने से वर्तमान आर्थिक वर्ष के पहले आठ महीनों में एक हजार करोड़ रुपयों पार इन्कम पहुंच गई है. इस बार बकाया वसूली हेतु विशेष प्रयास जारी रहने से यह संभव होने की जानकारी मनपा के प्रॉपर्टी टैक्स विभाग प्रमुख तथा सह मनपा आयुक्त विलास कानड़े ने एक विज्ञप्ति के जरिए प्रदान की.

प्रॉपर्टी टैक्स यह पुणे मनपा का प्रमुख इन्कम स्रोत है. एक अप्रैल से 28 नवंबर के दौरान शहर की 9 लाख प्रॉपर्टीधारकों में से 6 लाख 81 हजार प्रॉपर्टीधारकों ने प्रॉपर्टी टैक्स जमा किया है. जिसकी इन्कम एक हजार करोड़ रुपए से पार हो गई है. पिछले वर्ष की तुलना में यह इन्कम 115 करोड़ रुपए से अधिक है. पिछले वर्ष इसी अवधि में मनपा को 884 करोड़ रुपए की इन्कम मिली थी.
इस बार प्रॉपर्टी टैक्स का बकाया वसूली हेतु विशेष मुहिम चलाई जा रही है.

अब भी 2 लाख 97 हजार प्रॉपर्टी धारकों द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स जमा करना शेष है. पिछले एक महीने की अवधि में करीब 23 हजार 635 प्रॉपर्टीधारकों से मिलकर उन्हें बकाया तुरंत जमा करने को बताया है. करीब 115 प्रॉपर्टीज को सील किया गया है. शेष चार महीनों की अवधि में सभी बकाएदारों से बकाया वसूलने हेतु किए जाने वाले उपायों की तैयारी की गई है. इस अवधि में जरूरी जगहों पर बैंड-बाजा बजाने, प्रॉपर्टीज की नीलामी करने तथा अन्य उपायों पर अमल कर बकाया वसूली की जाएगी.