पानी की समस्या रहेगी प्राथमिका : महापौर माई ढोरे

पिंपरी : समाचार ऑनलाइन – पुरानी सांगवी ग्राम पंचायत से लेकर पिंपरी-चिंचवड़ मनपा के विभिन्न पदों पर काम करते हुए तीन दशक से अधिक का वक्त गुजारने वाली पुरानी सांगवी की उषा उर्फ माई मनोहर ढोरे पिंपरी मनपा में भाजपा के नवनिर्वाचित महापौर चुनी गई है. इस मौके पर महापौर ढोरे ने कहा कि पिंपरी-चिंचवड़ शहर के सर्वांगीण विकास के लिए काम करुंगी. शहर की पानी समस्या का निवारण करके नागरिकों को भरपूर पानी उपलब्ध कराऊंगी. तकनीकी विशेषज्ञों के जरिये योजना बनाकर भविष्य के लिए पानी की समस्या पर ठोस उपाय किए जाएंगे. सबसे सुंदर पिंपरी-चिंचवड़ शहर का सपना सच करने की इच्छा है उसे निश्चित रूप से पूरा किया जाएगा.

1992 में नगरसेविका चुनी गई थी
महापौर माई ढोरे पहली बार 1992 में सांगवी के गांवठाण वार्ड से पिंपरी चिंचवड़ मनपा की नगरसेविका के रूप में चुनी गई थी. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. पति मनोहर ढोरे के कार्य और समर्थन के जोर पर उन्होंने पुरानी सांगवी परिसर में महिलाओं का बड़ा संगठन खड़ा किया. सांगवी परिसर के शानदार समर्थन से भाजपा पार्टी में उन्होंने अपनी एक अलग जगह बनाई है. राजनैतिक और सामाजिक कार्यों का लंबा अनुभव को देखते हुए उनका नाम महापौर पद के लिए भाजपा की तरफ से सुझाया गया.

स्थायी समिति की अध्यक्षा रहते हुए उन्होंने पुरानी सांगवी के इंदिरा गांधी हॉस्पिटल, पुणे-मुंबई हाई-वे, फुगेवाड़ी फ्लाईओवर, पुरानी सांगवी से शहर को जोड़ने वाली पुरानी सड़के, औंध थेरगांव बीआरटी मार्ग जैसे प्रमुख कार्य उन्होंने किए हैं.