आवारा कुत्तों ने मनपा के पसीने छुड़ाए

पिंपरी : समाचार ऑनलाइन –  फुगेवाड़ी-दापोड़ी-बोपखेल परिसर में आवारा कुत्तों का आतंक फैल गया है. इन पर तुरंत नियंत्रण की मांग पिंपरी विधानसभा क्षेत्र के युवा सेना पदाधिकारियों ने की. इस मांग को लेकर मनपा के वेटरिनरी ऑफिसर डॉ. अरुण दगडे को दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि फुगेवाड़ी-दापोड़ी-बोपखेल परिसर में आवारा कुत्ते स्वच्छंद विचरण करते हैं. कुत्तों द्वारा नागरिकों पर हमला करने, गाड़ियों का पीछा करने व काटे जाने की घटनाओं में वृद्धि हो रही है.

आवारा कुत्ते छोटे बच्चों के लिए खतरनाक साबित हो रहे हैं. बाइक व साइकिल चलाने वाले, सुबह जॉगिंग हेतु जाने वाले नागरिकों के साथ स्कूल जाने वाले बच्चों पर आवारा कुत्ते हमला कर देते हैं. कुत्ते के काटने के बाद लगाए जाने वाले टीके की कमी तथा उपचार काफी महंगा होने के चलते नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

आवारा कुत्तों को तुरंत नियंत्रित करने तथा उनका टीकाकरण किए जाने की मांग के साथ ऐसा न किए जाने पर युवा सेना द्वारा तीव्र आंदोलन की चेतावनी भी ज्ञापन द्वारा दी गई है. प्रतिनिधिमंडल में युवती अधिकारी प्रतीक्षा घुले, विभाग संघटक नीलेश हाके, शाखाप्रमुख प्रमोद शिंदे, मनोज काची, टोनी मकासरे, सुनील कदम व बाबू पाटिल आदि पदाधिकारियों का समावेश था.