Video : प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पाक कप्तान सरफराज अहमद का झुका सिर, जाने क्या है मामला

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – भारत के साथ वर्ल्ड कप 2019 में हारने के बाद और अब एक बार फिर पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद का सिर झुक गया है। दरअसल श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप झेलने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम और कप्तान सरफराज अहमद सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हो रहे है। सोशल मीडिया यूजर्स के साथ-साथ सरफराज पर मीडिया भी हमले कर रही है।

हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मीडिया द्वारा सरफराज अहमद को जबरजस्त लताड़ लगा रही है। इन दिनों पाकिस्तान के घरेलू टी20 टूर्नामेंट में खेल रहे हैं। इस टूर्नामेंट में सरफराज सिंध की टीम में हैं। दिलचस्प बात ये है कि वो इस टीम के कप्तान नहीं हैं। सरफराज बतौर विकेटकीपर सिंध की टीम का हिस्सा हैं। एक मैच के बाद सरफराज अहमद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे जहां एक पत्रकार ने उनसे ऐसा सवाल पूछ लिया कि उनका सिर शर्म से झुक गया।

इस सवाल पर झुका सरफराज का सिर –
दरअसल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब पत्रकार ने सरफराज अहमद से सवाल पूछा कि ‘श्रीलंका के खिलाफ आपकी हार ने पूरे पाकिस्तान को गम में डुबा दिया है। इतने खराब प्रदर्शन के बाद भविष्य में आपके मैच देखने कौन आएगा?’ इस पर सरफराज अहमद मुस्कुराने लगे और उनका सिर झुक गया।

पत्रकार पर लगा बैन –
सवाल करते ही पत्रकार को अधिकारियों ने तुरंत चुप करा दिया। बाद में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उसके फैसलाबाद स्टेडियम में एंट्री पर रोक लगा दी। यही नहीं अब वो पत्रकार नेशनल टी20 कप की कवरेज भी नहीं कर पाएगा।