आसमान पर पहुंचे सोने के भाव ; अब तक की रिकोर्ड तोड़ बढ़ोतरी

पुणेसमाचर ऑनलाइन- सोने को लेकर यह बड़ी खबर आ रही है कि इसका भाव प्रति 10 ग्राम 35,970 रुपये हो गया है. सोना खरीदने की सोच रहे लोगों के लिए यह बेहद ही निराश करने वाली खबर साबित हो सकती है. साथ ही उन्हें सोना खरीदने के लिए थोडा और इंतजार करना पड़ सकता है. आ रही खबरों के मुताबिक सोने की यह कीमत अब तक की सबसे अधिक है. या यूं कहें ऑलटाइम हाई पर है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 100 रुपये की मजबूती के साथ 35,970 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया है. दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का रेट 100-100 रुपये बढ़कर क्रमश: 35,970 रुपये तथा 35,800 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा.

बताया जा रहा है कि सोने के इस आसमान छूती कीमतों का मुख्य कारण स्थानीय ज्वैलर्स द्वारा लगातार सोने की खरीदारी है. अर्थात स्थानीय ज्वेलर्स पहले से अधिक सोने की खरीददारी कर रहे हैं.