दुनियाभर के फिल्म संस्थानों में एफटीआईआई 10वें स्थान पर

पुणे : समाचार ऑनलाइन – देश की एक महत्वपूर्ण संस्था फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) को विश्व की सर्वश्रेष्ठ 10 फिल्म संस्थान में चुना गया है। सीईओ वर्ल्ड मैगजिन ने यह सम्मान दिया है। सीईओ वर्ल्ड मैगजिन ने विश्व की सर्वश्रेष्ठ 30 फिल्म संस्थान की सूची प्रकाशित की है। इनमें एफटीआईआई दसवें स्थान पर है। दिल्ली का नेशनल स्कूल ऑफ ड्राम (एनएसडी) 14वें जबकि कोलकाता का सत्यजीत रे फिल्म इंस्टीट्यूट 22वें स्थान पर है।

यूएससी स्कूल ऑफ सिनेमैटिक आर्ट्स को पहला स्थान
सीईओ वर्ल्ड मैगजीन वर्ल्ड बिजनेस मैगजीन है। इस लिस्ट में अमेरिकी फिल्म संस्थान यूएससी स्कूल ऑफ सिनेमैटिक आर्ट्स को सर्वश्रेष्ठ फिल्म संस्थान का दर्जा दिया गया है। अमेरिकी फिल्म संस्थाओं अमेरिकन फिल्म इंस्टीट्यूट (एएफआई), यूसीएलए स्कूल ऑफ थिएटर फिल्म एंड टेलीविजन, कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ द आर्ट्स को एक से चार नंबर तक की श्रेणी मिली है। नेशनल फिल्म एंड टेलीविजन स्कूल (ब्रिटेन) को इस सूची में पांचवें स्थान पर रखा गया है। न्यूयॉर्क फिल्म अकादमी छठे स्थान पर है जबकि न्यूयॉर्क का एनवाययू टिश स्कूल ऑफ द आर्ट्स को सातवें स्थान पर रखा गया है। कैनेडा स्थित टोरांटो फिल्म स्कूल आठवें व ऑस्ट्रेलिया की सिडनी फिल्म स्कूल को 9वां स्थान प्राप्त हुआ है।

पहले 10 में शामिल होने वाली वह एकमात्र संस्था है
फिल्म एंड टेलीविजन की ट्रेनिंग देने के साथ भारतीय फिल्मों के लिए बेहतरीन कलाकार तैयार करने वाली एफटीआईआई को दसवां स्थान प्राप्त हुआ है। पहले 10 में शामिल होने वाली वह एकमात्र संस्था है। भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में एफटीआईआई का बड़ा योगदान है।

सीईओ वर्ल्ड मैगजीन ने दुनिया की सर्वश्रेष्ठ 30 फिल्म संस्थाओं की की सूची जारी की है। इनमें एफटीआईआई को दसवां स्थान मिला है। एफटीआईआई के डायरेक्टर भूपेंद्र कैंथोला ने कहा कि सीईओ वर्ल्ड मैगजीन ने हमें यह सम्मान दिया है।