मुंबई में चुके शिवसेना का पुणे में ‘मटका फोड़ो’ आंदोलन

पुणे : समाचार ऑनलाइन – पिछले कुछ महीनों से गोखलेनगर परिसर में पानी समस्या जारी है. प्रशासन द्वारा झूठे आश्वासन दिए गए थे. इसलिए शिवसेना की शिवाजीनगर शाखा की ओर से सोमवार को मनपा भवन में ङ्गमटका फोड़ोफ आंदोलन किया गया. शहर प्रमुख संजय मोरे के नेतृत्व में किए गए आंदोलन में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हो गई थीं.

गोखलेनगर, जनवाड़ी, जनता वसाहत, रामोशीवाड़ी, पीएमसी कॉलेज, हिरवी चाल, लाल चाल, पांडव सोसायटी, गोलघर, वड़ारवाड़ी, बहिरट वाड़ी, चतुःश्रृंगी परिसर में पिछले कुछ महीनों से पानी संकट जारी है. पानी का समय तय नहीं होना, प्रेशर नहीं होने तथा गंदा पानी सप्लाई होने जैसी समस्याएं हैं. इस बारे में मनपा में कई बार आंदोलन किए गए. प्रशासन द्वारा हमेशा झूठा आश्वासन दिए गए. आखिर में शिवसेना द्वारा ङ्गमटका फोड़ो आंदोलन मनपा भवन परिसर में किया. मनपा भवन परिसर में मिट्टी के मटके फोड़े गए. पानी सप्लाई विभाग के प्रमुख वी.जी. कुलकर्णी को पत्र देकर समस्याएं जल्द सुलझाने की मांग की गई.

शहर प्रमुख संजय मोरे के नेतृत्व में किए गए आंदोलन में शिवसेना के मनपा गुटनेता पृथ्वीराज सुतार, विशाल धनवड़े, संगीता ठोसर, प्राची आल्हाट, सविता मते, प्रवीण डोंगरे, आनंद दवे, रवींद्र सोनवणे, योगेश काकड़े, सीमा वरखड़े, उत्तम भुजबल, विशाल कुसालकर व भाग्यश्री सागवेकर तथा बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हो गई थीं.