नए निर्माणकार्यों पर रोक लगाने की सूचना का विरोध

पुणे : समाचार ऑनलाइन – गत कई माहों से पिंपरी चिंचवड शहर में पानी की भीषण किल्लत बनी हुई है। जबकि शहर की प्यास बुझाने वाला पवना बांध शतप्रतिशत भरा हुआ है। केवल समुचित नियोजन के अभाव में शहर की जलापूर्ति सुचारू नहीं हो पा रही है। प्रशासन और मनपा की सत्तादल भाजपा इस मसले का अब तक कोई हल नहीं निकाल सकी है, यह इस शहर का दुर्भाग्य है। यह टिप्पणी करते हुए शिवसेना के गुटनेता राहुल कलाटे ने किल्लत को दूर करने के लिए नए निर्माणकार्यों पर रोक लगाने की सूचना का पुरजोर विरोध किया है।

भाजपा के शहराध्यक्ष विधायक लक्ष्मण जगताप ने शहर में पानी की किल्लत को दूर करने के लिए नए निर्माणकार्यों को अनुमति न देने और अवैध नल कनेक्शन लेने वालों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज करने की सूचना मनपा आयुक्त को दी है। हालिया संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में जगताप को कड़ी टक्कर देने वाले शिवसेना के गुटनेता राहुल कलाटे ने अब उनकी इस सूचना का भी पुरजोर विरोध किया है। उनका कहना है कि किल्लत दूर करने के लिए यह कोई विकल्प नहीं हो सकता। इस तरह से रोक लगाने के कानूनी प्रावधानों को भी जांच लेना चाहिए।

इस बारे में कलाटे ने मनपा आयुक्त को भेजे पत्र में कहा है कि, भीषण बेरोजगारी के माहौल में यदि निर्माणकार्यों पर रोक लगाने का फैसला करना गलत होगा। क्योंकि इससे कुछ पैमाने पर जिन लोगों को रोजगार मिल रहा है वह भी बन्द हो जाएगा। नतीजन बेरोजगारी और बढ़ जाएगी। उन्होंने यह फब्ती भी कसी कि गत 15 सालों से जलापूर्ति जैसी अहम सुविधा का नियोजन नहीं कर सकने की नाकामी को छिपाने की बजाय विधायक के तौर पर खुद जगताप को स्वीकारनी चाहिए। अवैध नल कनेक्शन लेने वालों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज करने की बजाय अवैध कनेक्शन वैध या नियमित कैसे कराए जा सकेंगे? इसका विचार करना जरूरी है। सत्तादल की ओर से शहर के आम नागरिकों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करने की मांग करना दुर्भाग्यपूर्ण है।