5 दुकानदारों से 21 किलो प्लास्टिक जब्त

पुणे : समाचार ऑनलाइन – प्लास्टिक इस्तेमाल पर रोक लागू रहने के बावजूद उसका इस्तेमाल और स्टॉक करनेवाले दुकानदारों के खिलाफ पिंपरी चिंचवड़ मनपा द्वारा सख्त कदम उठाया जा रहा है। मनपा के ‘क’ क्षेत्रीय कार्यालय के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ऐसे पांच व्यवसायियों के पास से 21 किलो प्लास्टिक जब्त की है। साथ ही उनसे 25 हजार रुपये दंड भी वसूल किया गया।

मनपा के ‘क’ क्षेत्रीय कार्यालय के स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत मोशी के स्पाइन मॉल में प्लॅस्टिक इस्तेमाल न करने को लेकर मुहिम चलाई जा रही है। इस मुहिम के दौरान प्लास्टिक इस्तेमाल करते पाए गए पांच व्यवसायियों से 25 हजार रुपए का जुर्माना वसूलते हुए उनके पास से 21 किलो प्लास्टिक जब्त की गई। क्षेत्रीय अधिकारी अण्णा बोदडे के मार्गदर्शन में की गई इस कार्रवाई में सहायक स्वास्थ्य अधिकारी बी.बी.कांबले, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक आर.एम भोसले, स्वास्थ्य निरीक्षक विजय दवाले, राजेंद्र उज्जैनवाल, वैभव कांचन-गौडार, सचिन जाधव की टीम ने अंजाम दिया।