दोगुना कर्ज वसूलने के बाद 13 एकड़ जमीन भी लिखवाई

पुणे : समाचार ऑनलाइन – 10 फीसदी ब्याज से लिये गए कर्ज की दोगुनी वसूली करने के बाद 13 एकड़ जमीन भी साहूकार द्वारा जबरन लिखवा लिए जाने का मामला चाकण में सामने आया है। इस मामले में पुणे के खराड़ी निवासी दो बड़े साहूकारों के खिलाफ चाकण पुलिस ने मामला दर्ज किया है। धीरज धनाजी पठारे व उमेश उर्फ दादा खंडू खांदवे ऐसे मामला दर्ज किए गए साहूकारों के नाम हैं। उनके खिलाफ नंदा प्रताप खांडेभराड निवासी कडाची वाडी, खेड, पुणे ने शिकायत दर्ज कराई है।

चाकण पुलिस के मुताबिक, नंदा खांडेभराड के पति प्रताप ने आरोपियों ने दस फीसदी ब्याज से कर्ज एक करोड़ 20 लाख रुपए का कर्ज लिया था। उन्होंने 15 माह तक 12 लाख रुपए प्रति माह के हिसाब से एक करोड़ 80 लाख रुपए और उसके बाद 38 लाख रुपए कुल दो करोड़ 11 लाख रुपये चुकाए। इसके बाद भी आरोपियों ने धमकाकर खांडेभराड की रांजणगाव, ढोक सांगवी स्थित 13 एकड जमीन भी लिखवा ली। इसके बाद भी उन्हें लगातार धमकाया जा रहा था। अंत में परेशान होकर खांडेभराड ने पुलिस का दरवाजा खटखटाया। चाकण पुलिस ने दोनों आरोपी साहुकारों के खिलाफ महाराष्ट्र साहुकारी अधिनियम 2014 की धारा 31,32, 44,45 के तहत मामला दर्ज किया है।