डॉ. आंबेडकर की देन है हिंदू कोड बिल

मुंबई : पुणेसमाचार ऑनलाइन – भारत के संविधान निर्माता, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक डॉ. बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर की आज 14 अप्रैल को 128वी जयंती है ।

स्वतंत भारत के पहले कानून मंत्री और भारतीय संविधान के प्रमुख वास्तुकार बाबासाहेब का जन्म 14 अप्रैल, 1891 में मध्य प्रदेश के एक गांव में हुआ था । आजादी के बाद पंडित नेहरू के मत्रिमंडल में डॉक्टर आंबेडकर कानून मंत्री बने और नेहरू की पहल पर हिन्दू कोड बिल तैयार किया। लेकिन इस बिल को लेकर उन्हें जबर्दस्त विरोध का सामना करना पड़ा ।

खुद नेहरू भी तब अपनी पार्टी के अंदर और बाहर इस मुद्दे पर बढ़ते दबाव के सामने झुकते नज़र आये. इस मुद्दे पर मतभेद इस कदर बढ़ गया कि आंबेडकर ने कानून मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया। हालांकि बाद में हिन्दू कोड बिल पास हुआ और उससे हिन्दू महिलाओ की स्तिथि में क्रांतिकारी बदलाव भी आया. लेकिन ये बिल कई मामलों में लचीला भी था ।