मेरी लड़ाई किसी व्यक्ति के खिलाफ नहीं अहंकार के खिलाफ : धनंजय मुंडे

बीड : पुणेसमाचार ऑनलाइन – लोकसभा चुनाव के रंग में हर पार्टी अपने उम्मीदवार का चुनाव प्रचार बेहद आक्रामक तरीके के करते नज़र आ रहे हैं । बीड लोकसभा क्षेत्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस के धनंजय मुंडे और भाजपा नेता पंकजा मुंडे एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं । बीड में आयोजित एक चुनाव प्रचार सभा में धनंजय मुंडे ने भाजपा पर जोरदार हमला बोला है ।

उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओ को क्यों इतनी मस्ती चढ़ी हुई है ? अपने वोटरों से कह रहे हैं कि आपके 600-700 वोट से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। मेरी लड़ाई किसी एक व्यक्ति से नहीं है बल्कि इस अहंकार के खिलाफ है. इस तरह बिना नाम लिए धनंजय मुंडे ने पंकजा मुंडे पर निशाना साधा है ।

लोकसभा चुआव के मद्द्नज़र बीड में कई राजनीतिक घटनाक्रम हो रहे हैं । शिवसंग्राम के विधायक विनायक मेटे ने बीड में राष्ट्रवादी को अपना समर्थन दिया है । वास्तविक शिवसंग्राम पार्टी महायुति का मित्र दल है. इसके बावजूद बीड में पार्टी ने अलग रुख अपना रखा है ।

बीड में विनायक मेटे ने पंकजा मुंडे का नाम लिए बिना कहा कि मुंडे साहेब ने सिखाया है टूट जायगे लेकिन झुकेंगे नहीं। यह मेरे जीवन का मूलमंत्र है । मैं साष्टांग दंडवत कर सकता हूं लेकिन जनता के सामने। बाकी किसी के सामने झुकूंगा नहीं। मैंने स्टैण्डर्ड राजनीति की है. मैं किसी का नाम नहीं लूंगा और मुख्यमंत्री साहेब आप अपना मुँह मत ख़राब करो ।