मैंने बगावत नहीं की, अपनी भूमिका बदली : अजीत पवार

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – भाजपा सहित फडणवीस सरकार के लिए काल बनकर वापस लौटे एनसीपी नेता अजीत पवार ने मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह से पहले कहा, मैंने अपनी पार्टी से बगावत नहीं की, बल्कि स्थिति के अनुसार अपनी भूमिका ली. उन्होंने कहा, फिलहाल मैं मंत्री पद की शपथ नहीं लूंगा. हालांकि सूत्रों ने बताया था कि अजीत पवार ही उप-मुख्यमंत्री होंगे. इसके बाद भी अजीत पवार ने कहा कि फिलहाल इस विषय में कुछ नहीं कहूंगा. मैं कल भी नाराज नहीं था, आज भी नहीं हूं और आगे भी नहीं रहूंगा. उन्होंने कहा कि जो कुछ भी हुआ उसे भूलकर भविष्य के बारे में सोचना चाहिए और कार्य करना चाहिए.

पहली सूची से अजीत पवार का पत्ता कट
राज्य की ठाकरे सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में एनसीपी की ओर से दो नाम तय हुए, जिनमें छगन भुजबल व जयंत पाटिल के नाम शामिल हैं. एनसीपी का एक धड़ा अजीत पवार को डिप्टी सीएम का पद देने की मांग करता रहा, लेकिन एनसीपी नेताओं ने स्पष्ट किया कि उन्हें मंत्री पद का दायित्व सौंपने के संबंध में खुद शरद पवार निर्णय लेंगे. अजीत पवार के समर्थन में उनके कार्यकर्ताओं द्वारा भारी दबाव बनाये जाने के बावजूद इस पर निर्णय नहीं हुआ तथा पहली सूची से अजीत पवार का पत्ता कट हो गया.