‘मेरी नहीं आपकी मस्ती झरी है,’ शिवाजीराव आढलराव पाटिल का अजीत पवार पर हमल

पुणेसमाचार ऑनलाइन – इस बार के लोकसभा चुनाव में कई नई और बडे घटनाक्रम हुए । इनमे से एक था तीन बार से शिरूर लोकसभा सीट से सांसद रहे शिवाजीराव आढलराव पाटिल की चुनाव में मिली हार । राष्ट्रवादी कांग्रेस के डॉ. अमोल कोल्हे ने चुनाव में उन्हें शिकस्त दी । इसके बाद राष्ट्रवादी के नेता अजीत पवार ने शिवाजीराव आढलराव पाटिल पर निशाना साधा था । अजीत पवार ने कहा था कि लोकसभा चुनाव में हार से आढलराव पाटिल की मस्ती झर गई है । इस पर अब जाकर शिवाजीराव आढलराव पाटिल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

उन्होंने कहा है कि बेटे की हार से अजीत पवार का मुंह कहा हुआ है । इसलिए मस्ती मेरी नहीं मस्ती आपकी झरी है । शिवाजीराव पाटिल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोल रहे थे । उन्होंने कहा कि खुद का बेटा चनाव नहीं जीत पाया इसलिए अजीत पवार का मुंह काला हुआ है। अजीत पवार ने मुझ पर टिपण्णी की लेकिन जिनका बेटा मावल सीट से चुनाव नहीं जीत पाया उनका मुझे पर टिपण्णी करना हास्यास्पद है।

अजीत पवार ने कहा था कि राजनीति छोड़ दूंगा
लोकसभा चुनाव के समय अजीत पवार ने कहा था कि अगर पार्थ पवार चुनाव हार गए तो राजनीति छोड़ दूंगा। यह केवल उनकी जुवानी झूठ थी । उन्होंने कहा कि अजीत पवार घर तोड़ने वाले लोग है । मैं नम्रता से बर्ताव करने \वाला व्यक्ति हूं। मैंने कभी अहंकार नहीं किया। मेरी पार्टी में मेरा पूरा सम्मान है । मेरी हार की चिंता आप नहीं करे।

उन्होंने कि मेरी पार्टी शिवसेना के 18 सांसद है । आपके केवल 4 सांसद है। मेरी हार हुई यह मुझे मंजूर है । लेकिन जो चुन कर आये है वह केवल काम की वजह से चुन कर आये ही। पार्टी ने हार के बाद मेरा पूरा सम्मान किया है।