न्यूजीलैंड के ‘इस’ ऑलराउंडर ने कही बड़ी बात, कहा- ‘नंबर वन’ टीम को इस तरह ‘बिखरते’ कभी नहीं देखा

वेलिंगटन : समाचार एजेंसी – न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट टीम इंडिया 10 विकेट से हारी। जिसके बाद टीम इंडिया पर सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं। हार की वजह टीम इंडिया की बल्लेबाजी को बताई जा रही है। इसके अलावा विराट-पुजारा और रहाणे का फ्लॉप बल्लेबाजी रहा। इस पुरे हार के बाद न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर क्रेग मैकमिलन ने भी सवाल खड़े किये है।

दरअसल न्यूजीलैंड के पूर्व आलराउंडर क्रेग मैकमिलन ने मंगलवार को कहा कि भारतीय बल्लेबाज इस तरह से खेल रहे थे मानो वे भारत में खेल रहे हों और उनकी इस तरह की बल्लेबाजी काम नहीं आयी। मैकमिलन ने कहा कि ‘जब गेंद स्विंग कर रही हो जैसा कि वेलिंगटन में कर रही थी तो फिर बोल्ट और साउदी का जवाब नहीं है।’ उन्होंने न्यूजीलैंड के प्रदर्शन को बेहतरीन करार दिया। मैकमिलन ने अपने बयान में कहा कि ‘मैंने दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम भारत को इस तरह से चार दिन के अंदर आउट होते हुए नहीं देखा।’

पूर्व आलराउंडर क्रेग मैकमिलन ने कहा कि पहले टेस्ट मैच में भारत के आसानी से आत्मसमर्पण कर देने से उन्हें थोड़ा हैरानी हुई लेकिन उन्हें उम्मीद है कि वे क्राइस्टचर्च में दमदार वापसी करेंगे।