‘लायंस प्वाइंट’ पर नहीं हो सकेगा नए साल का स्वागत

पिंपरी। संवाददाता : सैलानियों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहे लोनावला के लायन्स पॉइंट पर ट्रैफिक जाम, सैलानियों की हुल्लड़बाजी आदि के चलते 30 और 31 दिसंबर को वन विभाग ने लायंस प्वाइंट को बंद रखने का निर्णय लिया है। थर्टी फर्स्ट की पृष्ठभूमि पर यहां भारी भीड़ उमड़ रही है जिसके चलते यह फैसला किया गया है। यहां के स्थानीय व्यवसायियों को भी इस फैसले से अवगत कराया गया है।
पिछले दो दिनों में, लोनावाला ग्रामीण पुलिस ने अवैध रूप से हुक्का बिक्री को लेकर पांच मामले दर्ज किए हैं। अवैध हुक्का की बिक्री के कारण लायंस प्वाइंट का नाम बदनाम हो गया है। इसके अलावा पार्टी के लिए कई हुल्लड़बाज सैलानी जंगलों की ओर जाते हैं जिससे कई बार वन्यजीवों और वनसंपदा को नुकसान पहुंचता है। इसके चलते मावल वन विभाग ने थर्टी फर्स्ट और न्यू ईयर के स्वागत के बीच लाइंस पॉइंट क्षेत्र में किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए उसे बन्द रखने का निर्णय लिया है।
नए साल का स्वागत करने के लिए हर साल हजारों पर्यटक लोनावला आते हैं। पार्टियों के लिए एक शांत जगह के रूप में, पर्यटक शहर से दूर वन क्षेत्र के जंगल में जाना पसंद करते हैं। इनमें शराब पार्टी, हुक्का और रेव पार्टियां शामिल हैं। कई बार उपद्रवी पर्यटकों द्वारा जंगलों को जलाने और आग लगाने के लिए पेड़ों को काटा जाता है। इसके चलते वन विभाग के कर्मचारियों को अगले दो-तीन दिन तक जंगल इलाकों में गश्त लगाने के आदेश दिए गए हैं। अगर कोई भी अवैध रूप से पार्टी करता या हुल्लड़बाजी करता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वन विभाग ने लायंस प्वाइंट, टाइगर प्वाइंट, राजमाची किला, विसापुर किला परिसर, पवनानगर क्षेत्र, शिरोता और तमिनी घाट क्षेत्रों को बंद करने का फैसला किया है क्योंकि इससे वन्यजीवों और वन संपदा को खतरा है।