नया रिकार्ड…सेंसेक्स  48000 के पार, निफ्टी ने भी किया कमाल  

नई दिल्ली . ऑनलाइन टीम : बाजार फिर गुलजार होने लगा है। शुक्रवार को शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ था। सोमवार चार जनवरी यानी आज सेंसेक्स ने नया रिकॉर्ड बनाया है और यह पहली बार 48000 के ऊपर 48176.80 पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 0.64 फीसदी की तेजी के साथ 307.82 अंक ऊपर 48176.80 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 114.40 अंक (0.82 फीसदी) की बढ़त के साथ 14132.90 के स्तर पर बंद हुआ।

दरअसल,  देश में कोरोना के टीकों के आपात उपयोग की मंजूरी मिलने से निवेशकों में भारी उत्साह है। यही कारण है कि समोवार को सप्ताह के पहले कारोबारी दिन  घरेलू शेयर बाजार में तेजी दर्ज की गई और यह उच्चतम स्तर पर बंद हुआ।  विश्लेषकों के अनुसार आगे बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा।

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज टीसीएस, हिंडाल्को, टाटा स्टील, ओएनजीसी औऱ इचर मोटर्स के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं हीरो मोटोकॉर्प, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फाइनेंस, अडाणी पोर्ट्स और एशियन पेंट्स के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।  सबसे बड़ा फर्क कोरोना वैक्सीन की सफलता के बाद बाजार में आया है।   देश में कोरोना के दो वैक्सीन- भारत बायोटेक की स्वदेशी कोवैक्सीन और सीरम इंस्टीट्यूट की कोवीशील्ड को आपात्कालीन इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिल गई है। साथ ही दिसंबर तिमाही के नतीजे उम्मीद से बेहतर होने का अनुमान है, जिससे बाजार में तेजी आई।