New Delhi | अब भाजपा संगठन में होगा बड़ा बदलाव ; जावड़ेकर सहित इन नेताओं को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
अब भाजपा संगठन में होगा बड़ा बदलाव
नई दिल्ली (New Delhi), 8 जुलाई : (New Delhi) मोदी सरकार मंत्रिमंडल (Modi government cabinet) विस्तार के बाद भाजपा संगठन (BJP organization) में पदाधिकारियों में भी बड़ा बदलाव हो सकता है। पहले से कई पद रिक्त होने के बावजूद थावरचंद गहलोत को राज्यपाल (Governor) बनाये जाने से महत्वपूर्ण संसदीय बोर्ड (parliamentary board) में एक पद रिक्त हो गया है। भूपेंद्र यादव (Bhupendra Yadav) को सरकार (Government) में शामिल किये जाने की वजह से महासचिव (General Secretary) का एक पद रिक्त हो गया है।
गोयल को मौका
मुख़्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi), निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman), धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) और प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) को भी यह जिम्मेदारी दिए जाने की संभावना जताई जा रही है।
इसे देखते हुए पार्टी सभी 10 उपाध्यक्ष पद पर इन लोगों को मौका दे सकती है।
Monsoon | राज्य में मानसून का कमबैक; अगले 5 दिन पुणे सहित कई जिलों में अच्छी बारिश होगी
Modi cabinet | इनकमिंग फायदेमंद हुआ साबित, दूसरी पार्टी से आए नेताओं को मंत्रिमंडल में बड़ा मौका…!
Comments are closed.