नया ऐलान…राजस्थान में अब संक्रमित होने पर कोरोना वॉरियर्स को मिलेगी 30 दिन छुट्टी 

जयपुर. ऑनलाइन टीम : राजस्थान में कोरोना की रफ्तार धीमी तो हुई है, लेकिन फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रही है।  चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पूरे राजस्थान से पिछले 24 घंटे में 1,076 नए कोरोना के केस सामने आए है। क्य़ोंकि सर्दियों का मौसम बना हुआ है, लिहाजा चिकित्सकों की ओर से भी यह सलाह दी जा रही है कि वो एहतियात रखें, ताकि कोरोना संक्रमण के मामले में रोकथाम की जा सके। इस बीच, सरकार ने कोरोना वॉरियर्स के योगदान को देखते हुए उन्हें विशेष लाभ देने का फैसला किया है। याद रहे, केंद्र की मोदी सरकार ने ‘कोरोना वॉरियर्स’के लिए कई वित्तीय सुरक्षा का ऐलान किया है। ‘कोरोना वॉरियर्स’ से अर्थ सैनिटेशन वर्कर्स, सफाई कर्मचारी, डॉक्टर, आशा वर्कर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, मेडिकल स्टाफ आदि से है। ये लोग अपनी जान जोखिम में डालकर देश की जनता को कोरोना वायरस महामारी से बचाने की कवायद में जुटे हैं।

अब राजस्थान सरकार ने भी कोरोना वॉरियर्स को सैल्यूट किया है। ताजा फैसले के अनुसार, अगर कोई कोरोना वॉरियर्स संक्रमित हुआ तो उसे 30 दिन तक का अवकाश मिलेगा। इसके लिए संबंधित चिकित्सा प्रभारी अधिकारी द्वारा जारी चिकित्सा प्रमाण पत्र के आधार पर संक्रमित होने वाले कोरोना वॉरियर्स के नियंत्रण अधिकारी द्वारा विशेष अवकाश (स्पेशल लीव) स्वीकृत की जा सकेगी। 30 दिन से ज्यादा के अवकाश की अवधि की जरूरत होने पर कर्मचारियों को नियमानुसार दी जाने वाली स्वीकृत की जाएगी।

राज्य के चिकित्सा विभाग के प्रस्ताव को वित्त विभाग की मंजूरी मिलने के बाद राज्य सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी किया। वित्त विभाग (बजट) के शासन सचिव डॉ. पृथ्वी द्वारा निकाले गए आदेश में उपरोक्त जानकारी दी गई है।