Netflix: दुनिया का सबसे सस्ता प्लान भारत में लॉन्च, अब सिर्फ इतने रुपए में देखें

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – आजकल डिजिटल कंटेंट प्लेटफॉर्म्स की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। खासकर के भारत में इसका बहुत क्रेज है। आज कल के ज्यादातर यूथ टीवी के वजह वेब सीरीज ज्यादा देखते है। मौजूदा समय में भारतीय बाजार में अमेजन प्राइम, जी5, हॉटस्टार, एएलटीबालाजी और नेटफ्लिक्स जैसे कई डिजिटल कंटेंट प्लेटफॉर्म्स उपलब्ध है।

नेटफ्लिक्स ने दुनिया का सबसे सस्ता वाला प्लान भारत में लॉन्च कर दिया है। यह प्लान 250 रुपए का है। इसके साथ ही कंपनी ने एक हफ्ते के लिए भी प्लान लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती कीमत 65 रुपये रखी गई है। बता दें कि अमेजन प्राइम के सालभर के प्लान की कीमत 999 रुपये है तो वहीं नेटफ्लिक्स के एक महीने के प्लान की शुरुआती कीमत 500 रुपये थी। इसी क्रम में जी5 और हॉटस्टार शामिल है। हालांकि सबका प्लान अलग-अलग है।

नेटफ्लिक्स के प्लान्स –
इनकी शुरुआती कीमत 65 रुपये है। हालांकि इसे केवल मोबाइल पर देखा जा सकेगा। इसके अलावा बीकली बेसिक प्लान की कीमत 125 रुपये, स्टैंडर्ड 165 रुपये और प्रीमियम वीकली प्लान की कीमत 200 रुपये रखी गई है। मोबाइल और बेसिक प्लान में केवल 1 ही स्क्रीन मिलेगी, वहीं स्टैंडर्ड और प्रीमियम प्लान में क्रमश: 2 और 4 स्क्रीन को यूजर्स शेयर कर पाएंगे। अब तक कंपनी के पास 500 रुपये, 650 रुपये और 800 रुपये के मंथली प्लान्स मौजूद थे। अब इसमें 250 रुपये वाले मोबाइल प्लान का नाम भी जुड़ गया है। 250 रुपये वाले नए मंथली प्लान की बात करें तो इसमें यूजर्स केवल 1 स्क्रीन का ही मजा ले पाएंगे।