नेपाल ने कोरोना वायरस के पहले मामले की पुष्टि की

काठमांडु, 25 जनवरी (आईएएनएस)| नेपाल के स्वास्थ्य एवं जनसंख्या मंत्रालय ने कहा है कि चीन में पढ़ रहा नेपाल का एक छात्र नए कोरोना वायरस की चपेट में आ गया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मंत्रालय के तहत महामारी विज्ञान और रोग नियंत्रण प्रभाग में जूनोटिक और अन्य संचारी रोग नियंत्रण अनुभाग के प्रमुख डॉ. हेमंत चंद्र ओझा ने कहा, “प्राणघातक विषाणु से संक्रमण के पहले मामले की पुष्टि हुई है।”

उन्होंने कहा कि चीन के वुहान से नेपाल आए छात्र का हांगकांग स्पेशल एडमिनिस्ट्रेटिव रीजन ऑफ चीन में विश्व स्वास्थ्य संगठन की लैब में परीक्षण किया गया, जो पॉजिटिव पाया गया।

विषाणु से संक्रमित व्यक्ति चीन से पांच जनवरी को नेपाल आया था और 13 जनवरी को उसने अस्पताल जाकर सांस लेने में दिक्कत होने की शिकायत की। दवाई लेने से उसकी हालत में सुधार होने के बाद पिछले सप्ताह उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था।