अपने ही देश में उपेक्षित राष्ट्रभाषा, बैठक सम्पन्न

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने के लिए कटिबद्ध संस्था राष्ट्रभाषा महासंघ की बैठक तिलक नगर में ट्रस्टी व संरक्षक महेश अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में तय हुआ कि महासंघ की ट्रस्टी व उपाध्यक्ष डॉ. सुशीला गुप्ता के मार्गदर्शन में हिंदी आंदोलन परिवार के साथ पुणे में 14 दिसंबर हिंदी घोषित राजभाषा : उपेक्षित राष्ट्रभाषा संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा. 18 जनवरी  को वर्धा में विशेष कार्यक्रम आयोजित है. इस महासंघ की वेबसाइट तैयार की गई है जिसका प्रदर्शन पुणे के कार्यक्रम में किया जाएगा.

इस वर्ष नवंबर के अंत में एवं दिसंबर के प्रथम सप्ताह में मुंबई के विश्वविद्यालयों में हिंदी प्रौद्योगिकी तथा रोजगार एवं कंप्यूटरों  में भारतीय भाषाओं की सुविधा पर विशेष कार्यक्रम किए जाएंगे. बैठक में मुख्य सचिव डॉ अनंत श्रीमाली, कोषाध्यक्ष सरोजिनी जैन प्रचार मंत्री राजीव नौटियाल, लाल बहादुर यादव, संयुक्त सचिव माधुरी वाजपेयी तथा डॉ. मेघा ,संध्या पांडेय उपस्थित थीं. कार्यक्रम के प्रारंभ में नए सदस्यों का अरविंद शर्मा राही और अवधेश पांडे ने स्वागत किया. बैठक के पहले  महासंघ के उपाध्यक्ष एवं सुप्रसिद्ध पत्रकार नंदकिशोर नौटियाल  तथा महासंघ संरक्षक महेश अग्रवाल की माता जी का निधन होने पर 2 मिनट का मौन रख गया.