NEET Exam Result | दूसरी बार नीट परीक्षा में कम मार्क्स मिले, रोहिणी ने जीवन यात्रा समाप्त की

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – NEET Exam Result | मेडिकल कोर्स के लिए हर वर्ष लाखों उम्मीदवार नीट परीक्षा में बैठते है। यह नीट परीक्षा काफी कठिन होता है। राज्य में नीट परीक्षा में असफल होने के डर से कई विद्यार्थियों के आत्महत्या करने की घटना हो चुकी है। अकोला में दूसरी बार नीट परीक्षा के रिजल्ट में उम्मीद के मुताबिक अंक नहीं मिलने पर एक युवती ने खतरनाक कदम उठाया और आत्महत्या कर की। मृतक का नाम रोहिणी विलास देशमुख (22) है। युवती ने अकोला शहर के मुख्य भाग के मोर्णा नदी के पुल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से परिवार के साथ परिसर में हड़कंप मच गया है। (NEET Exam Result)

 

रोहिणी ने इससे पूर्व नीट परीक्षा (NEET Exam Result) दी थी। लेकिन उस इस परीक्षा में उसे 350 अंक मिला था। इस बार उसने दूसरी बार पर नीट परीक्षा दिया तो 420 अंक मिले। रोहिणी ओपन गुट से आने की वजह से उसे 565 अंक चाहिए था। लेकिन उम्मीद के मुताबिक उसके अंक कम आए और वह तनाव में थी। (NEET Exam Result)

गुरुवार की रात हमेशा की तरह उसने घर वालों के साथ खाना खाया।
इसके बाद सभी सो गए।
आज सुबह पांच बजे सोते हुए रोहिणी बाहर निकली और तनाव में यह कदम उठाया।
उसके इस निर्णय से परिवार को झटका लगा है। परिसर में इसे लेकर मातम पसरा है ।
इस घटना को लेकर पुराने शहर पुलिस स्टेशन में आकस्मिक मौत का केस दर्ज किया गया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

Web Title :- NEET Exam Result | scores lower than expected in neet exam young girl commit suicde in akola crime news

 

इसे भी पढ़ें

 

Seerat Kapoor | सीरत कपूर कहती हैं, “बॉलीवुड के जैसा रोमांस कोई नहीं कर सकता”

 

Pune PMC News | मनपा की सेवा सुविधा अब व्हाट्सअप चैट पर शुरू; पहले चरण में प्रॉपर्टी टैक्स की सेवा प्रारंभ

 

Pune Crime | हिन्दू राष्ट्र सेना के तुषार हंबीर पर हमला करने वालों से पिस्तौल, तलवार जब्त