Neeraj Chopra | नीरज के गोल्डन आर्म के पीछे एक मुंबईकर का भी हाथ

मुंबई (Mumbai News) – नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने भाला फेंक (javelin throw) में गोल्ड मेडल (gold medal) जीतकर इतिहास रच दिया है। हालांकि, क्या आप जानते हैं कि एक मुंबईकर ने भी उनकी सफलता में अहम भूमिका निभाई है। इस मुंबईकर ने गोल्डन मैन की इस मजबूत गोल्डन आर्म (golden arm) के लिए भी काफी मेहनत की है। उसका नाम दिनशॉ परडीवाला (Dinshaw Pardiwala) है।

नीरज अपने ओलिंपिक के सपने को साकार करने की कोशिश कर रहे थे। हालांकि, 2019 में अचानक उनके सिर में गंभीर चोट लग गई। उन्हें ठीक होने के लिए और अधिक जटिल सर्जरी (surgery) से गुजरना पड़ा। सर्जरी प्रसिद्ध सर्जन दिनशॉ परडीवाला (Surgeon Dinshaw Pardiwala) ने की थी। इस सफल सर्जरी की बदौलत नीरज ओलंपिक (Olympics) के अपने सपने को पूरा करने में सफल रहे।

नीरज (Neeraj Chopra) के अलावा दिनशॉ परडीवाला ने कुछ बड़े क्रिकेटरों का भी इलाज किया है। उन्होंने जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर के साथ-साथ पीवी सिंधु, साइना नेहवाल और फोगट बहनों का भी इलाज किया है। नीरज की सर्जरी के बारे में एक अख़बार से बात करते हुए, डॉ. पारडीवाला (Dr. Pardiwala) ने कहा कि अगर सब कुछ ठीक नहीं होता, तो सर्जरी सफल नहीं होती, उनके लिए फिर से भाला फेंकने (javelin throw) का खेल खेलना असंभव होता।

नीरज को कोने की चोट के कारण 2019 में दोहा में विश्व चैंपियनशिप (world Championships) से बाहर होना पड़ा था। जिस हाथ से भाला फेंका गया, उसके दाहिने हाथ के कोने में गंभीर चोट आई। डॉ. पारडीवाला ने 3 मई 2019 को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल (Kokilaben Dhirubhai Ambani Hospital) में उनका इलाज किया।

डॉक्टर ने कहा कि वह असहनीय दर्द में था और एक कोने के ऊतक को तोड़ दिया था। इन टूटे हुए ऊतकों को निकालने की इस जटिल सर्जरी में लगभग 2 घंटे का समय लगा। उसके बाद उन्हें 4 महीने आराम करना पड़ा।

 

 

Pune News | ‘इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड’ में नाम दर्ज करानेवाले 2 वर्ष 2 महीने के बच्चे शिवांश को अजित पवार ने दी शुभकामनाएं

Delta Plus Variants | बीड में डेल्टा प्लस वेरिएंट का फैलाव; राज्य में डेल्टा के मरीजों में वृद्धि