दूरदर्शन की नामी एंकर और ‘नारी शक्ति सम्मान’ से सम्मानित नीलम शर्मा का आकस्मिक निधन

समाचार ऑनलाइन – नब्बे के दशक से लेकर आज तक दूरदर्शन का कभी न भूलने वाला चेहरा बनी मशहूर एंकर नीलम शर्मा का आज (शनिवार) शाम 6 बजे को आकस्मिक निधन हो गया है. वे कैंसर से पीड़ित थी. दूरदर्शन की इस मशहूर एंकर को इस महिला दिवस के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रतिष्ठित ‘नारी शक्ति सम्मान’ से नवाज़ा था. इसके अलावा उन्होंने अपने करियर में कई बड़े अवार्ड्स अपने नाम किए हैं. इस दुखद समाचार के बाद से मीडिया व राजनैतिक जगत में शोक की लहर व्याप्त हो गई है. साथ ही उनके हजारो-लाखों फैन्स भी उन्हें श्रद्धांजली दे रहे हैं.

दूरदर्शन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर यह दुखद जानकारी साझा की है. मिली जानकारी के अनुसार आज ही उनका अंतिम संस्कार निगम बोध घाट पर किया जाएगा.

नीलम शर्मा ने साल 1995 में दूरदर्शन से अपने करियर की शुरुआत की थी. समाज को प्रेरणा देने वाले ‘तेजस्विनी’ और ‘बड़ी चर्चा’ जैसे पॉपुलर कार्यक्रमों को उन्होंने होस्ट किया था. नीलम शर्मा तेजस्विनी के माध्यम से भारत की महिलाओं द्वारा हासिल की गई उपलब्धियों को समाज के सामने रखती थीं.

ये अवार्ड किए थे अपने नाम

नीलम शर्मा को बेस्ट न्यूज़ एंकर अवॉर्ड, आधी आबादी अवॉर्ड और केपीएस गिल फियरलेस जर्नलिस्ट अवॉर्ड जैसे कई नामी अवॉर्डस से नवाजा जा चुका है.