एनसीपी के हर्षवर्धन पाटिल भी बीजेपी की राह पर

मुंबई – कांग्रेस के कद्दावर नेता राधाकृष्ण विखे-पाटिल बीजेपी में प्रवेश करेंगे व उन्हें कृषि मंत्री बनाया जाएगा। आगामी विधानसभा चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी भी सौंपी जा सकती है। वहीं एनसीपी के कद्दावर नेता हर्षवर्धन पाटिल भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं, सूत्रों द्वारा यह बताया गया।

इसके पूर्व विपक्षी नेता कांग्रेस के राधाकृष्ण विखे-पाटिल अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं। विखे-पाटिल की अहमदनगर जिले सहित अन्य जिलों में बड़ी ताकत है, जिसका बीजेपी को लाभ मिल सकता है। बेटे सुजय को एनसीपी-कांग्रेस की टिकट नहीं मिलने से राधाकृष्ण विखे-पाटिल नाराज चल रहे थे और उन्होंने शिर्डी लोकसभा के चुनाव में शिवसेना के उम्मीदवार सदाशिव लोखंडे का प्रचार किया।

मान लो अगर राधाकृष्ण विखे ने विधायक पद से इस्तीफा दिया तो भी उन्हें उप-चुनाव लड़ने की आवश्यकता नहीं। बीजेपी में शामिल होने पर उन्हें कृषि मंत्री बनाया जा सकता है। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

इसी के साथ एनसीपी के इंदापुर के कद्दावर नेता हर्षवर्धन पाटिल भी एनसीपी से नाराज चल रहे हैं। वे भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। वहीं कांग्रेस के विधायक कालिदास कोलंबकर, अब्दुल सत्तार भी बीजेपी की राह पर हैं, सूत्रों द्वारा यह बताया गया।

सूत्र ने कहा कि विखे-पाटिल द्वारा विपक्षी नेता के पद का इस्तीफा देने पर एनसीपी द्वारा इस पद के लिए दावा किया जा सकता है। कांग्रेस के तीन नाराज विधायक कोलंबकर, अब्दुल सत्तार व विधायक रमेश कदम ने पद व कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया तो एनसीपी को विधानसभा में विपक्षी के नेता का पद मिल सकता है। विधानसभा का कार्यकाल कम रहने से शीघ्र निर्णय लेने के बजाय इस पद को खाली रखने का निर्णय लिया जाएगा, ऐसी चर्चा है।