अध्यक्ष शरद पवार ने कहा अजित के इस्तीफे की नहीं थी जानकारी

पुणे समाचार – राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने शुक्रवार को पुणे में कहा कि अजित पवार अपने विधायक पद का इस्तीफा देंगे इसकी मुझे पहले जानकारी नहीं थी। इसको लेकर चर्चा भी नहीं हुई थी। वजह मैं भी जानना चाहता हूं।

शुक्रवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार द्वारा अपने विधायक पद का इस्तीफा देने के बाद राजनीतिक क्षेत्र में भूकंप हो गया। पुणे में देर रात आयोजित पत्रकार वार्ता में राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि अजित के इस्तीफे की मुझे कोई भी जानकारी नहीं थी। इस संदर्भ में उनसे चर्चा भी नहीं हुई थी। मुझे लगता है कि शिखर बैंक प्रकरण में अपने काका का कुछ भी संबंध न होने के कारण नाम लिया गया। इस बात से दुखी हुए होंगे। उन्होंने इस्तीफा देने से पहले अपने बेटे से चर्चा की। उसे सलाह दी कि राजनीति करने के बजाय खेती, व्यवसाय करें। राजनीति से दूर रहे। मैं अजित से मिलकर इस्तीफे की वजह जानूंगा। अजित का स्वभाव ऐसा ही है उसे अगर कोई बात नहीं खटकती है तो वह आनन फानन में फैसला लेता है लेकिन लड़ाई छोड़ने का उसका स्वभाव नहीं है।

विधानसभा चुनाव पूरी ताकत से लड़ेंगे
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अजित पवार का इस्ताफा क्या असर करेगा इस पर शरद पवार ने कहा कि चुनाव की चिंता ना करें। चुनाव हम पूरी ताकत से लड़ेंगे। हमनें तलवारें म्यान नहीं की है। लड़ाई जीतना ही हमारा उद्देश्य होता है।