NCP अध्यक्ष शरद पवार ने कहा- मस्जिद निर्माण के लिए भी ट्रस्ट बनें, साथ ही आर्थिक मदद दे सरकार

लखनऊ: समाचार ऑनलाइन- नरेंद्र मोदी सरकार की घेराबंदी के लिए विपक्षी पार्टियां एकजुट हो रही हैं.  इसको लेकर लखनऊ में एनसीपी नेता पहुंचे थे. बुधवार को यहां से शरद पवार ने उत्तर प्रदेश और मोदी सरकार पर धर्म के आधार पर देश को बांटने का आरोप लगाया है.

राम मंदिर को लेकर सरकार पर पक्षपाती रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए पवार ने कहा कि, अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट बनाया जा रहा है, साथ ही आर्थिक सहायता भी दी जा रही है. इसके विपरीत, बाबरी मस्जिद को गिराया गया, लेकिन उसके निर्माण के लिए सरकार ने कोई मदद नहीं दी. इसलिए एक ट्रस्ट का गठन करके बाबरी मस्जिद निर्माण के लिए भी आर्थिक सहायता पहुंचाना चाहिए.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के रवींद्रालय राज्य प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर वे बोल रहे थे. इस दौरान एनसीपी के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल, एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष केके शर्मा सहित कई दिग्गज नेता मौजूद थे.