अपने गढ़ में ही राकांपा के पास नहीं था उम्मीदवार

पुणे : समाचार ऑनलाइन – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरूवार को सातारा में कहा कि जो एक समय राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का गढ़ माना जाता था उस सातारा में उनके पास चुनाव लड़ने के लिए कोई उम्मीदवार ही नहीं था। जब शरद पवार का नाम आगे आया तब उन्होंने यह मेरा काम नहीं कह दिया। उन्हें हवा का अंदाजा आता है।

सातारा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा के उम्मीदवार उदयनराजे भोसले तथा विधानसभा के उम्मीदवार शिवेंद्रराजे भोसले के प्रचारार्थ आयोजित जाहीर सभा में प्रधानमंत्री ने पवार समेत आघाड़ी सरकार पर तंग कसा। उन्होंने कहा कि सातारा को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का गढ़ कहा जाता था लेकिन चुनाव लड़ने के लिए कोई उम्मीदवार ही नहीं मिल रहा था। इसलिए पृथ्वीराज चव्हाण को आग्रह किया गया लेकिन उन्होंने मना कर दिया। फिर शरद पवार का नाम आगे आया लेकिन उन्हें हवा का अंदाजा आता है। इसलिए उन्होंने मेरा काम नहीं यह कह दिया। सातारा में विकास के नाम पर सिर्फ राजनीति हुई है। कांग्रेस-राकांपा ने कई योजनाएं प्रलंबित रखी। वर्ष 2014 में केन्द्र और राज्य में भाजपा की सरकार आई तब लंबित योजनाएं पूरी हो रही है। सातारा में पर्यटन विकास को सर्वाधिक अवसर है। इसलिए सातारा को देश के पहले 15 डेस्टिनेशन की सूची में लाया जाएगा ऐसा आश्वासन भी प्रधानमंत्री ने दिया।

60 लाख टन शक्कर निर्यात पर सबसिडी
प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ने 60 लाख टन शक्कर निर्यात पर सबसिडी देने का निर्णय लिया गया है। सबसिडी सीधे किसानों के खाते में जमा कर दी जाएगी। शक्कर के साथ इथेनाॅल उत्पादन को प्राथमिकता दी जाएगी। शक्कर उद्योग को प्रोत्साहन दिया जाएगा। भविष्य में 10 प्रतिशत से अधिक इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल मिलेगा। गन्ना उत्पादक किसानों को उनकी राशि समय में मिलने के लिए सरकार कोशिश कर रही है। गन्ना उत्पादक किसानों की मांगों के लिए सरकार कटिबध्द है।

visit : punesamachar.com