एनबीए फाइनल्स : पहले गेम में रैपटर्स ने वॉरियर्स को मात दी

टोरंटो (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – पास्कल सियाकम और कवाही लेनर्ड के शानदार प्रदर्शन के दम पर टोरंटो रैपटर्स ने यहां एनबीए फाइनल्स के पहले गेम में मौजूदा चैम्पियन गोल्डन स्टेट वॉरियर्स को 118-109 से पराजित किया। ‘ईएसपीएन’ के अनुसार, मेजबान टीम ने इस मैच में दमादार प्रदर्शन किया और उसके तीन खिलाड़ियों ने 20 से ऊपर अंक अर्जित किए।

सियाकम, लेनर्ड और मार्क गसोल ने क्रमश: 32, 23 और 20 अंक हासिल करते हुए टोरंटो की जीत दिलाई। पहले गेम से ही मेजबान टीम ने बढ़त बनाई जो अंत तक कायम रही। टोरंटो ने पहले गेम के अंत में 25-21 की बढ़त बनाई। वॉरियर्स के प्वाइंट गार्ड स्टेफन करी ने बेहतरी प्रदर्शन करते हुए कुल 34 अंक हासिल किए लेकिन दूसरे क्वार्टर में भी मेजबान टीम 34-28 से आगे रही।

दूसरे हाफ की शुरुआत वॉरियर्स के लिए बेहतरीन रही। करी तीसरे क्वार्टर में भी फॉर्म में नजर आए और क्ले थॉमसन ने अंक अर्जित करने में उनका साथ दिया। थॉमसन ने मैच में कुल 21 अंक बटोरे। तीसरे क्वार्टर में वॉरियर्स ने 32 अंक अर्जित किए जबकि मेजबान टीम 29 अंक ही अर्जित कर पाई। रैपटर्स ने हालांकि, चौथे क्वार्टर में किसी प्रकार का उलटफेर नहीं होने दिया और 30 अंक बटोरते हुए गेम अपने नाम किया। अंतिम क्वार्टर में वॉरियर्स की टीम 28 अंक ही स्कोर कर पाई और मैच हार गई।