Nawab Malik | माफ़ी मांगकर ट्वीट डिलीट करे ; अमृता फडणवीस को मलिक का नोटिस 

मुंबई (Mumbai News) : राज्य में फ़िलहाल नवाब मलिक (Nawab Malik) वर्सेज देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) का मैच जारी है।  प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप पर आरोप लगाए जा रहे है।  नवाब मलिक (Nawab Malik)के दामाद के पास ड्रग (Drugs) मिलने का दावा फडणवीस ने किया था।  दोनों ने एक दूसरे पर अंडरवर्ल्ड (Underworld) से संबंध होने का आरोप लगाया था। नवाब मलिक की बेटी निलोफर मलिक खान (Nilofer Malik Khan) ने देवेंद्र फडणवीस को क़ानूनी नोटिस भेजा है।  अब नवाब मलिक ने अमृता फडणवीस को क़ानूनी नोटिस भेजा है।
अमृता फडणवीस (Amrita Fadnavis) को भेजे गए नोटिस में 48 घंटे के अंदर मानहानि करने वाला, भ्रमित करने वाला ट्वीट डिलीट करने और सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगने के लिए कहा है।  ऐसा नहीं करने पर मानहानि का दावा करने की चेतावनी दी है।  मानहानि के साथ फौजदारी मामले में दर्ज कराने की चेतावनी दी है।  इसके अनुसार धारा 499 और 500 के तहत कार्रवाई करने की बात कही गई है।

 

दूसरी तरफ निलोफर मलिक के पति और नवाब मलिक के दामाद समीर खान (Sameer Khan) के घर में ड्रग मिलने का आरोप फडणवीस ने लगाया था।  इस आरोप को  गलत बताते हुए निलोफर मलिक (Nilofar Malik) ने फडणवीस को मानहानि का नोटिस भेजा है।

 

 

———————————————————————————————————————————————

 

Nawab Malik | गुजरात में 350 करोड़ के ड्रग्स जब्त; नवाब मलिक ने कहा, अब……

Devendra Fadnavis | देवेंद्र फडणवीस की मुश्किलें बढ़ेगी, नवाब मलिक की बेटी निलोफर मलिक-खान ने भेजा क़ानूनी नोटिस

मुंबई (Mumbai News) : मुंबई ड्रग्स मामले (Mumbai Drugs Case) में राष्ट्रवादी कांग्रेस (NCB) के प्रवक्ता नवाब मलिक (Nawab Malik) ने विरोधी पक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) पर गंभीर आरोप लगाया था।  इसके बाद फडणवीस ने नवाब मलिक का अंडरवर्ल्ड (Underworld) से संबंध होने और उनके दामाद के घर पर नशीला पदार्थ (Drugs) मिलने का दावा किया था।  इसके बाद दोनों नेताओं ने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करते हुए अंडरवर्ल्ड से संबंध होने का आरोप लगाया था।  लेकिन इस आरोप-प्रत्यारोप में अब देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) की मुश्किलें बढ़ने की संभावना है।