Navi Mumbai Crime | नवी मुंबई के ऐरोली में छोटे बच्चों का क्लास लेने वाली सगी बहनों ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

नवी मुंबई (Navi Mumbai News), 3 अगस्त : नवी मुंबई (Navi Mumbai Crime) के ऐरोली सेक्टर 10 के सागर दर्शन सोसायटी (Sagar Darshan Society) में रहने वाली दो सगी बहनों दवारा फ़ांसी (Navi Mumbai Crime) लगाकर आत्महत्या (Suicide) करने की घटना घटी है।

 

मृतक बहनों का नाम लक्ष्मी पंत्री (lakshmi pantri) (उम्र 33 ) और स्नेहा पंत्री (sneha pantri) (उम्र 26 ) है।  प्राथमिक जांच में जानकारी सामने आई है कि आर्थिक तंगी (Financial scarcity) की वजह से दोनों बहनों ने यह कदम उठाया है।  दोनों बहने पढ़ी लिखी थी।  दोनों छोटे बच्चों का क्लास लेकर अपना जीवन चला रही थी। लेकिन पिछले साल भर से क्लासेस बंद होने की वजह से उन्हें आर्थिक मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था।
दोनों बहनों के पिता की पहले ही मौत (Death) हो चुकी है। 10 वर्ष पहले दोनों की मां ने भी आत्महत्या (Suicide) की थी। सोसायटी के अन्य लोगों से उनका ज्यादा संपर्क नहीं था। पिछले दो दिनों से उनके घर का दरवाजा बंद था। दोनों को किसी ने बाहर भी नहीं देखा था। इसी बीच घर से बदबू आने लगी तो पड़ोस के लोगों ने घर का दरवाजा खटखटाया।

लेकिन अंदर से कोई रिस्पांस नहीं मिलने पर उन्होंने पूर्व नगरसेवक विजय चौगुले (Vijay Chowgule), मामित चौगुले (Mamit Chowgule) को इसकी जानकारी दी।  इसके बाद चौगुले वहां पहुंचे। उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी।

पुलिस ने जब दरवाजा तोडा तो एक बहन हॉल में जबकि दूसरी बहन बेडरूम में पंखे से लटकी थी। कहा जा रहा है कि आर्थिक तंगी की वजह से दोनों बहनों ने यह कदम उठाया है।

 

 

Daund Crime | दौंड के कुरकुंभ MIDC कंपनी से 75 लाख का केमिकल पाउडर चोरी

Anti Corruption Trap | महाराष्ट्र के परभणी में 55,000 हज़ार की रिश्वत लेते तहसीलदार और कंप्यूटर ऑपरेटर एंटी क्रप्शन के जाल में फंसे