डॉ. अमोल कोल्हे पर राष्ट्रवादी की बड़ी जिम्मेदारी

पिंपरी, 24 जुलाई : समाचार ऑनलाइन – शिरूर के सांसद डॉ. अमोल कोल्हे के पास राष्ट्रवादी कांग्रेस के आगामी चुनाव के लिए राज्य की जिम्मेदारी सौंपे जाने का बड़ा बयान पूर्व उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने दिया है।  डॉ. कोल्हे के सांसद बनने के बाद से भोसरी नहीं आने की शिकायत का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि वह अब शिरूर तक सीमित नहीं है ।   उन्हें लेकर राज्य के संबंध में विचार होने की बात स्पष्ट की। 

 कोल्हे दिल्ली में सांसद के रूप में अच्छा काम कर रहे है
लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद डॉ. कोल्हे भोसरी निर्वाचन क्षेत्र में नहीं आने की शिकायत पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अजीत पवार से  की थी।. इसी संदर्भ में पिंपले गुरव में आयोजित बैठक में कार्यकर्ताओं ने अजीत पवार के कान भरे।
इस पर अजीत पवार ने कार्यकर्ताओं की क्लास लेते हुए पूछा कि विधायक-सांसद बनने के बाद जगह-जगह घूमना होता है क्या ? या पान टपरी पर गप्पे मारना होता है? कोल्हे दिल्ली में सांसद के रूप में अच्छा काम कर रहे है ।

वह भोसरी में 28 हज़ार वोटों से पीछे थे 

उन्होंने कहा कि कोल्हे किसानों, बैलगाड़ी के मुद्दे को संसद में उठाया है ।   उनके प्रभावशाली भाषण की खुद प्रधानमंत्री ने तारीफ की है।  आगामी चुनाव में शरद पवार, जयंत पाटिल, धनंजय मुंडे, छगन भुजबल, सुप्रिया सुले के साथ राज्य भर में घूमेंगे।
ऐसे में केवल भोसरी – भोसरी नहीं करे ।   व भोसरी या शिरूर तक ही सीमित नहीं हो सकते है. व 28 हज़ार वोटों से पीछे थे फिर भोसरी को क्यों ऐसा सोचना चाहिए।