राष्ट्रवादी के  पास रहेगा पूरा पावर, सत्ता वितरण का नया  फार्मूला आया सामने 

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – उद्धव ठाकरे दवारा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद कल विधानसभा में बहुमत साबित कर दिया। इसके बाद आज कांग्रेस नेता नाना पटोले को विधानसभा अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध चुन लिया गया.  ऐसे में महाविकास आघाडी की सभागृह की चिंता दूर हो गई है।  इसके बावजूद  शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस  के बीच सत्ता वितरण का विवाद खत्म नहीं  हुआ है. अब मंत्री पद का नया फार्मूला सामने आ रहा है.

उद्धव ठाकरे  के मंत्रिमंडल में सबसे अधिक 16 मंत्री पद एनसीपी को मिलेगा।   इसमें  उपमुख्यमंत्री पद भी शामिल है. इसके अलावा शिवसेना को 15 मंत्री पद मिलेगा। तीसरे नंबर पर कांग्रेस को 12 मंत्री पद मिलेगा। इस तरह महाविकास आघाडी की लगाम एनसीपी के पास ही होगी।

2004 में राष्ट्रवादी ने सत्ता वितरण का यही फार्मूला अपनाया था. 2004 के चुनैव में राष्ट्रवादी को कांग्रेस से अधिक सीटे मिली थी. इसके बावजूद राष्ट्रवादी ने कांग्रेस को मुख्यमंत्री पद देकर गृहमंत्री, वित्त मंत्री जैसे विभाग अपने पास रखा था.

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. ऐसे में  पिछले महीने भर से चल रहा राजनीतिक उठा  पटक खत्म  हो गया है.  लेकिन उपमुख्यमंत्री पद का ट्विस्ट अभी भी बना हुआ है. विधानसभा चुनाव में शिवसेना के बाद राष्ट्रवादी तीसरे नंबर पर रही है. ऐसे में  उपमुख्यमंत्री पद राष्ट्रवादी  के पास रहने की संभावना है.

visit : punesamachar.com