शिवनेरी से राष्ट्रवादी की शिव स्वराज्य यात्रा का प्रारंभ

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ‘महाजनादेश’ और शिवसेना के युवराज आदित्य ठाकरे अपनी ‘महाआशिर्वाद’ यात्रा पर निकले हैं। सत्तादलों की इन यात्राओं के मुकाबले राष्ट्रवादी कांग्रेस ने मशहूर मराठी अभिनेता व सांसद डॉ अमोल कोल्हे की अगुवाई में ‘शिव स्वराज्य’ यात्रा निकालने का फैसला किया है। मंगलवार को छत्रपति शिवाजी महाराज के जन्मस्थान शिवनेरी (जुन्नर तालुका, पुणे) से इस यात्रा का प्रारंभ किया गया।
ढोलताशा की गूंज, छत्रपति शिवाजी महाराज के जयकारों के साथ जल्लोष में शिव स्वराज्य यात्रा की शुरुआत की गई। शिवनेरी पर छत्रपति शिवाजी महाराज के स्मारक का दुग्धाभिषेक करने के बाद शिवनेरी गढ़ पर देवी की पूजा आरती की गई। इस मौके पर विधानपरिषद में विपक्षी दल के नेता धनंजय मुंडे, सांसद डॉ अमोल कोल्हे, राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष मेहबुब शेख, महिला इकाई की नई प्रदेशाध्यक्षा रुपाली चाकणकर समेत पार्टी के आला नेता, पदाधिकारी, कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे।
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ‘महाजनादेश’ यात्रा पर निकले हैं। वहीं शिवसेना की युवा इकाई युवासेना के प्रमुख आदित्य ठाकरे पहले ही अपनी ‘महाआशिर्वाद’ यात्रा पर निकले हैं। सत्तादलों की इन चुनावी यात्राओं के मुकाबले राष्ट्रवादी कांग्रेस ने मराठी फिल्म और सीरियल अभिनेता एवं सांसद डॉ अमोल कोल्हे के नेतृत्व में शिवस्वराज्य यात्रा निकाली है, जिसकी शुरुआत शिवनेरी से की गई। सातारा से पार्टी के सांसद छत्रपति उदयनराजे भोसले इस यात्रा के स्टार प्रचारक हैं।
हालांकि डॉ अमोल कोल्हे सत्तादलों की यात्राओं से राष्ट्रवादी की यात्रा की तुलना नहीं करते। संवाददाताओं के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि, उन यात्राओं से शिव स्वराज्य यात्रा की तुलना न करें। वह दोनों यात्रायें मुख्यमंत्री पद पाने के लिए निकाली गई है। जबकि शिव स्वराज्य यात्रा छत्रपति शिवाजी महाराज के संकल्पना के प्रजा के राज के लिए छत्रपति के एक मावला द्वारा निकाली जा रही है। 28 अगस्त तक राज्य के 22 जिले, 80 तालुका में तीन हजार किलोमीटर की यह यात्रा है। इसका समापन 28 अगस्त को रायगढ़ किले पर किया जाएगा। बहरहाल राष्ट्रवादी की यह यात्रा लोगों को कितना लुभा सकेगी? यह देखना दिलचस्प होगा।