मराठी समझने के लिए राष्ट्रवादी विधायक ने कान में  लगाया माइक्रोफोन 

 

पणजी : समाचार ऑनलाईन – गोवा विधानसभा में महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी (मगोप ) के विधायक सुदिन ढवळीकर का अभिनन्दन करते हुए मुख्यमंत्री  डॉ. प्रमोद सावंत दवारा भाषण की शुरुआत करने पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के एकमात्र विधायक चर्चिल आलेमाव ने कहा, सभापति महाशय कुछ समझ नहीं आ  रहा है, कोंकण में भाषण का रूपांतर होना चाहिए।

कोंकण में भाषण के रूपांतर की मांग 
गोवा के साखळी में एक संस्था दवारा मुख्यमंत्री को साखळी भूषण पुरस्कार देने की घोषणा करने के बाद उनका अभिनन्दन करने इ लिए विधायक ढवळीकर खड़े थे।  उन्होंने कहा, सभापति महाशय, मुझे यह सुन कर बहुत ख़ुशी हो रही है ।    इस तरह से ढवळीकर ने अपने  शुरुआत की ।    उस वक़्त चर्चिल भी अपनी सीट के पास खड़े थे । उन्होंने में माइक्रोफोन लगाया और कहा कुछ समझ नहीं आ रहा है ।   कोंकण में भाषण का रूपांतर होना चाहिए। इस पर सभापति ने कहा कि फिलहाल आप बैठ जाये। बाद में मैं आपको कोंकण भाषा में बताता हूं ।
चर्चिल को मराठी नहीं आती ये अच्छी बात नहीं 
इस मौके पर कांग्रेस के सीनियर विधायक प्रतापसिंह राणा ने कहा, मेरे प्यारे मित्र , प्रमोद सावंत को शुभकामना।  उन्होंने कोंकण भाषा में भाषण के रूपांतर की मांग की ।  चर्चिल को मराठी नहीं आती है, यह अच्छी बात नहीं है। उन्होंने चर्चिल की “ये रे ये रे पावसा”  सुनाया था ।    राणे ने उन्हें याद कराया। इस पर चर्चिल ने कहा कि उन्हें यह कविता याद है इसलिए सुनाई थी इसका मतलब नहीं मालूम है ।    इस पर प्रमोद सावंत के कहने पर सभापति ने   दुभाषीय की नियुक्ति का आश्वासन दिया।